
Balasaheb Sarwade Murder:सोलापुर नगर निगम चुनाव (सोर्सः सोशल मीडिया)
Solapur political violence: सोलापुर नगर निगम चुनाव के दौरान सोलापुर में राजनीतिक तनाव चरम पर पहुंच गया। नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन BJP के दो गुटों के बीच तीखा विवाद हो गया। यह विवाद सोलापुर के जोशी गली इलाके में BJP के पूर्व कॉर्पोरेटर शंकर शिंदे के संपर्क कार्यालय में हिंसक रूप ले बैठा, जहां एक गुट द्वारा तोड़फोड़ किए जाने की घटना सामने आई।
आरोप है कि पार्टी के एक गुट ने अपने समर्थित उम्मीदवार को नामांकन न मिलने के कारण कार्यालय में तोड़फोड़ की। हालात बिगड़ते देख पुलिस को भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मौके पर तैनात किया गया। इसी दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान बालासाहेब सरवड़े के रूप में हुई है। वे MNS विद्यार्थी सेना के पदाधिकारी बताए जा रहे हैं। यह घटना सोलापुर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के वार्ड नंबर 2 में आवेदन वापस लेने को लेकर हुए विवाद के दौरान हुई। वार्ड 2 से शालन शिंदे BJP की आधिकारिक उम्मीदवार हैं, जबकि रेखा सरवड़े ने बागी उम्मीदवार के रूप में उनके खिलाफ नामांकन दाखिल किया था।
आवेदन वापस लेने के दबाव को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा बढ़ गया, जिसके दौरान शंकर शिंदे के कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गई। इसी झगड़े के बीच बीच-बचाव करने पहुंचे बालासाहेब सरवड़े पर जानलेवा हमला किए जाने का आरोप है।
गंभीर रूप से घायल बालासाहेब सरवड़े को सोलापुर के सहकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद शहर में तनाव का माहौल है और पुलिस ने इलाके में भारी बल तैनात कर दिया है। जेल रोड पुलिस ने इस हत्या मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
ये भी पढ़े: Amravati Jail की सुरक्षा में बड़ी सेंध, उम्रकैद के कैदी के पास मिला पेनड्राइव
इस मामले में MNS नेता प्रशांत इंगले ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शिंदे गुट के लोगों ने बालासाहेब सरवड़े की हत्या की है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा द्वारा बिना विरोध पैनल बनाने का दबाव सरवड़े परिवार पर डाला जा रहा था।






