दो तस्कर गिरफ्तार (सौजन्य सोशल मीडिया)
Noida Police Action: प्रतिबंधित लकड़ी की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस और सीआरटी/स्वाट-2 टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खैर लकड़ी की तस्करी करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से 50 लाख रुपए कीमत की 55 क्विंटल खैर की लकड़ी से भरा एक ट्रक भी बरामद किया है।
यह कार्रवाई ककराला टी प्वाइंट के पास गोपनीय सूचना के आधार पर की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रवींद्र निवासी नगरिया जाहर, थाना दादौ, अलीगढ़ (36 वर्ष) और ताज खान निवासी ग्राम कांड, थाना पिपरा, मोतिहारी, बिहार (33 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों लंबे समय से खैर लकड़ी की अवैध तस्करी में लिप्त थे।
पुलिस ने कहा कि तस्करी का तरीका बेहद चालाकी भरा था। अभियुक्त स्वयं ही केले की फर्जी रसीद तैयार करते थे और बिहार के मधुबनी से ट्रक में केले एवं केले के पत्तों की आड़ में खैर की लकड़ी छिपाकर दिल्ली और हरियाणा तक ले जाते थे। इस तरह लकड़ी को छिपाकर बेचने की कोशिश की जाती थी।
बता दें कि खैर पेड़ को काटने और लकड़ी के परिवहन के लिए वन विभाग से पास लेना अनिवार्य है, लेकिन अभियुक्त अवैध तरीके से इसकी ढुलाई कर रहे थे। पुलिस ने बरामद ट्रक को सीज कर लिया है और अभियुक्तों के खिलाफ थाना फेस-2 में मुकदमा दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: झारखंड: एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकारी बन करते थे वसूली, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने इस सराहनीय कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है। अधिकारियों का कहना है कि खैर की लकड़ी की तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बरामदगी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि खैर लकड़ी के तस्करी नेटवर्क के और भी बड़े खुलासे होंगे, क्योंकि आरोपी कई बार इसी तरह दिल्ली और हरियाणा में लकड़ी सप्लाई कर चुके हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।