
नासिक में छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी गिरफ्तार (फोटो नवभारत)
Nashik Manmad Crime News: नासिक जिले के मनमाड के समीप एक ग्रामीण इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करने वाली घटना सामने आई है। साधु के वेश में आए दो व्यक्तियों ने स्कूल जा रही नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ कर उन्हें अगवा करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।
मनमाड के पास स्थित बेजगांव-हिसवल क्षेत्र में यह सनसनीखेज घटना उस वक्त घटी, जब दो नाबालिग छात्राएं रोज की तरह पढ़ाई के लिए बस स्टॉप की ओर जा रही थीं। ग्रामीण इलाकों में पांचवीं कक्षा के बाद स्कूल दूर होने के कारण छात्राओं को रोजाना एक से दो किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। इसी मजबूरी का फायदा उठाकर आरोपियों ने सुनसान रास्ते को अपना निशाना बनाया।
जानकारी के मुताबिक, मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति साधु के भेष में वहां पहुंचे। उन्होंने पहले छात्राओं से अश्लील हरकतें कीं और फिर उन्हें जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। अचानक हुए इस हमले से घबराई छात्राओं ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया।
छात्राओं की आवाज सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे किसान और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिना देर किए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की। इसके बाद मनमाड पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों की तत्परता से एक बड़ी अनहोनी टल गई।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में ‘सत्ता की सर्कस’: कहीं ओवैसी की AIMIM बनी BJP की साथी, तो कहीं कांग्रेस से मिलाया हाथ
सूचना मिलते ही नासिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। चूंकि घटनास्थल नांदगांव पुलिस थाना क्षेत्र में आता है, इसलिए आरोपियों को वहां स्थानांतरित कर दिया गया।
पुलिस ने इस मामले में सुरेश तुकाराम जगताप (निवासी गोसावीवाड़ी, जामनेर, जलगांव) और नारायण दादाराव शिंदे (निवासी बाबरनगर, अंबड, जालना) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। इस घटना के बाद पूरे ग्रामीण क्षेत्र में डर और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों ने छात्राओं की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने और गश्त बढ़ाने की मांग की है।






