
अंकिता भंडारी मर्डर केस (एआई जनरेटेड एंड मोडिफाइड)
Ankita Bhandari Murder Case: देवभूमि उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर राज्यभर में जनाक्रोश लगातार बढ़ता हुआ दिख रहा है। विपक्षी दलों से लेकर आम लोग इस मामले में सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हुए हैं। लगातार राज्य में हो रहे प्रदर्शन और आंदोलन हो रहे हैं। इस मामले को लेकर 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद करने का भी ऐलान किया गया है।
इस बीच सबके जेहन में यह सवाल गूंज रहा है कि आखिर तीन साल बाद यह मामला फिर से क्यों तूल पकड़ रहा है? सवाल यह भी है कि तीन साल पहले क्या हुआ था? अंकिता भंडारी हत्याकांड इतना बड़ा कैसे हो गया? आपके भी दिमाग़ में यही सवाल उमड़ रहे हैं? तो हमारे साथ हो लीजिए और फोन की स्क्रीन पर उंगलियां फिराते रहिए। सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे…
अंकिता भंडारी मर्डर केस टाइमलाइन इन्फोग्राफिक (AI जनरेटेड)
अंकिता भंडारी हत्याकांड के तीन साल बाद उर्मिला सनावर नाम की एक महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और ऑडियो पोस्ट किया। वीडियो और ऑडियो में उसने दावा किया कि हाई-प्रोफाइल अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ा VVIP एक प्रमुख बीजेपी नेता है। उर्मिला खुद को पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौर की पत्नी बताती है।
उर्मिला सनावर ने दावा किया कि यह ऑडियो सुरेश राठौर का है, जिसमें वह बता रहे हैं कि अंकिता की हत्या क्यों की गई और VVIP कौन था। इस ऑडियो और वीडियो के सामने आने के बाद तीन साल पहले हुआ अंकिता भंडारी हत्याकांड एक बार फिर उत्तराखंड में चर्चा का विषय बन गया है। लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। 4 जनवरी 2026 को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया गया।
विपक्षी दलों, खासकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को पकड़ कर रखा है। दोनों ही पार्टियों ने उर्मिला सनावर के ऑडियो क्लिप को शेयर करते हुए बीजेपी नेता दुष्यंत कुमार गौतम पर गंभीर आरोप लगाए। जिसके बाद दुष्यंत गौतम ने ‘छवि धूमिल’ करने के आरोप में दोनों ही पार्टियों पर दो करोड़ रुपये का मानहानि का दावा भी किया है।
अंकिता भंडारी केस में उठे ताजा तूफान के बीच उत्तराखंड के ही भिकियासैण की दो बहनों ने अपने खून से पत्र लिख न्याय की मांग की है। कुसुम बौड़ाई और 10वीं की छात्रा संजना बौड़ाई ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को खून से पत्र लिखकर इंसाफ की मांग की है।
यह भी पढ़ें: ‘उत्तराखंड की बेटी’ के लिए आर-पार: इंसाफ के लिए सड़कों पर उतरा सैलाब…तो भाजपा ने किया काउंटर अटैक
हालिया घटनाक्रमों और प्रदर्शनों देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह अंकिता भंडारी के माता-पिता से मिलेंगे और उनसे बात करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार किसी भी जरूरी जांच करने में कोई हिचकिचाहट नहीं करेगी। वहीं, 11 जनवरी को उत्तराखंड में विपक्ष और अन्य संगठनों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में CBI जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राज्यव्यापी बंद का ऐलान किया। अब यह देखना अहम होगा कि इस केस में आगे क्या कुछ होता है?
Ans: अंकिता भंडारी हत्याकांड उत्तराखंड के पौड़ी जिले में 18 सितंबर 2022 को हुआ था।
Ans: अंकिता भंडारी हत्याकांड उर्मिला सनावर नाम की महिला ने एक ऑडियो क्लिप शेयर करते हुए दावा किया है कि अंकिता हत्याकांड का बीजेपी के VVIP नेता से कनेक्शन है।
Ans: अंकिता भंडारी हत्याकांड में नए खुलासे के बाद से एक बार फिर उत्तराखंड में आक्रोश फैल गया है। केस की सीबीआई जांच की मांग हो रही है।






