
पुरुष से हाथ मिलते हुए महिला (सौ. फ्रीपिक)
NCERT Non-Teaching Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने नॉन टीचिंग के लिए कुल 173 पदों के लिए भर्ती का ऐलान किया है। जिसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन करने के लिए 17 दिसंबर 2025 से प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 8 जनवरी 2025 तय की गई है।
राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए 173 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री धारकों के लिए यह सुनहरा मौका है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
यह भी पढ़ें:- SSC CGL टियर-2 परीक्षा की डेटशीट हुई जारी, उम्मीदवार तुरंत नोट करें एग्जाम डेट
एनसीईआरटी में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए होगा। नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती अजमेर, भोपाल, भुवनेश्वर, मैसूर, नेल्लोर, नीरे शिलॉन्ग, अहमदाबाद, गुवाहाटी, कोलकाता और बेंगलुरु में होगी।
चयनित उम्मीदवारों को 19900 रुपए से 78800 रुपए तक प्रति माह सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवारों को नियमानुसार अन्य लाभ और भत्ते भी मिलेंगे।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।






