
परीक्षा देते हुए छात्र (सौ. फ्रीपिक)
SSC CGL Exam Schedule: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। लंबे समय से इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत की खबर है। इसकी मदद से अब उम्मीदवार अपनी तैयारी को आखिरी रुप दे सकते हैं। आयोग के अनुसार टियर 2 परीक्षा 18 और 19 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवार अब अपने एडमिट कार्ड और सटीक परीक्षा केंद्र की जानकारी आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं जब वह उपलब्ध होंगे। आयोग आम तौर पर परीक्षा से कुछ सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी करता है।
एसएससी ने यह जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है। टियर 1 में सफल रहे उम्मीदवारों के पास ही टियर 2 परीक्षा में बैठने का मौका है। इस चरण में कुल 1.39 लाख से अधिक उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। आंकड़ों के अनुसार 6196 उम्मीदवार जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर पद के लिए, 2781 उम्मीदवार स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड 2 और 130418 उम्मीदवार अन्य पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:- परीक्षा पे चर्चा 2026 में शामिल होने की आखिरी तारीख, रिकॉर्ड तोड़ चुके रजिस्ट्रेशन!
एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा दो दिनों में आयोजित होगी। जिसमें कई पेपर व सेक्शन शामिल है। पहले दिन यानी 18 जनवरी को लिखित परीक्षा पेपर 1 में गणितीय योग्यता, तर्कशक्ति और सामान्य बुद्धिमत्ता से सेक्शन 1 में प्रश्न पूछे जाएंगे। सेक्शन 2 में अंग्रेजी और सामान्य जागरूकता और सेक्शन 3 में कंप्यूटर ज्ञान से प्रश्न होंगे। पेपर 2 में सांख्यिकी से संबंधित प्रश्न होंगे।
वहीं दूसरे दिन 19 जनवरी को उम्मीदवारों को डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट में शामिल होना होगा। यह स्किल टेस्ट क्वालिफाइंग होगा लेकिन चयन में इसकी भूमिका अहम रहेगी।
SSC CGL परीक्षा हर साल बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को केंद्रीय सेवाओं में नौकरी का मौका देती है। टियर-2 की तिथि घोषित होने के बाद अब अभ्यर्थी अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए तैयार हैं। अधिक जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवार SSC की अधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से चेक करते रहें।






