एलआईसी स्कॉलरशिप 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
LIC Scholarship 2025: लाइफ इंश्योरेंस कॉपोरेशन (LIC) ने एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप स्कीम 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस स्कॉलरशिप के जरिए गरीब परिवारों के बच्चों को हायर स्टडीज में मदद के लिए दी जाएगी। आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को भारत के सरकारी और निजी कॉलेजों में मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।
एलआईसी की ये स्कॉलशिप मेडिकल, इंजीनियरिंग, किसी भी विषय के अंडरग्रेजुएट कोर्स, डिप्लोमा या आईटीआई जैसे डिप्लोमा या आईटीआई कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगी।
इसके अलावा जो 11वीं-12वीं या 10वीं के बाद किसी भी फिल्ड में दो साल का डिप्लोमा कर रही हों, उन लड़कियों को स्कॉलरशिप मिल सकती है। यह स्कॉलरशिप आज के समय में आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों को पढ़ाई और जीवन में आगे बढ़ने का मौका देगी।
एलआईसी की इस स्कॉलरशिप लाभ वे छात्र उठा सकेंगे जिनके परिवार की वार्षिक आय 4,50,000 रुपए से कम है। हालांकि यह सुविधा पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को नहीं मिलेगी।
एलआईसी ने आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन की है। इसमें इच्छुक छात्र-छात्राएं एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य विद्यार्थी 22 सितंबर 2025 तक इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत विद्यार्थियों को उनके कोर्स की अवधि तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। स्पेशल गर्ल स्कॉलरशिप के तहत दो साल तक की राशि दी जाएगी। लेकिन कोर्स पूरा होने से पहले ही किसी छात्र को इंटर्नशिप या स्टाइपेंड मिलना शुरू हो जाता है तो उसकी स्कॉलरशिप बंद कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:- रेलवे में पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, यहां जानें आवेदन का तरीका
सबसे पहले आपको LIC की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर विजिट करना होगा।
अब होम पेज पर गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप स्कीम 2025 पर क्लिक करें।
अब अप्लाई करते हुए मांगी गई जरूरी जानकारी को भरकर फॉर्म सबमिट करें।
आवेदन के बाद उम्मीदवार को ईमेल के जरिए कंफर्मेशन आएगा।
चयनित छात्र के बैंक खाते में स्कॉलरशिप की राशि एनईएफटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी। अगर आप चयनित होते हैं तो छात्रवृत्ति के लिए बैंक खाते की जानकारी, आईएफएससी कोर्ड, लाभार्थी के नाम वाला कैंसिल चेक की एक कॉपी देनी होगी।