कॉन्सेप्ट इमेज
AAI Recruitment 2025 : स्थिर और सम्मानित नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका आया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं का इंतजार अब खत्म हो गया है। एएआई ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के विभिन्न पदों पर स्नातक डिग्री धारक उम्मीदवारों के लिए 900 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है।
युवाओं को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया एक बेहतरीन मौका दे रहा है, वो भी बिना किसी परीक्षा के। एएआई ने जूनियर एग्जीक्यूटिव की 900 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए ऑनलाइ आवेदन 28 अगस्त से भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार www.aai.aero पर अंतिम तारीख 27 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इस भर्ती के जरिए अलग-अलग विभाग में जूनियर एग्जीक्यूटिव में आर्किटेक्चर, इंजीनियर-सिविल सहित अगल-अलग पद पर कुल 976 पद भरे जाएंगे। अगर आप एयरपोर्ट पर बढ़िया पद पर काम करना चाहते हैं, तो यह एक बड़ा मौका है।
यह भी पढ़ें: IBPS RRB में निकली 13 हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन से पहले जानें पूरी डिटेल्स