हरियाणा पवार यूटिलिटी भर्ती 2025
HPU AE Recruitment 2025: जिन लोगों ने इंजीनियरिंग की है उनके लिए नौकरी का शानदार अवसर है। दरअसल हरियाणा पावर यूटिलिटी (HPU) ने असिस्टेंट इंजीनियर के लिए वैकेंसी निकली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन 29 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा पावर यूटिलिटीज में करियर बनाने का यह सुनहरा अवसर है।
हरियाणा पावर यूटिलिटी में यह भर्ती इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिविल इंजीनियरिंग क्षेत्रों के लिए है। जिसमें कुल 285 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिन उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक, स्नातकोत्तर या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए।
वहीं, सिविल इंजीनियरिंग के पदों के लिए 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने उच्च शिक्षा हिंदी या संस्कृत भाषा का अध्ययन किया हो।
इन पदों के लिए आवेदक की आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष तय की गई है। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी मिलेगी। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह छूट 5 वर्ष है और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी।
उम्मीदवारों को हर महीने पे लेवल मैट्रिक्स 9 के अनुसार 53100 रुपए से लेकर 167800 रुपए तक दिए जाएंगे। इसके साथ सरकारी भत्ते, हाउस रेंट, ट्रांसपोर्ट भत्ता और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। अनुभव और कार्यकुशलता के आधार पर वेतन और भत्तों में वृद्धि हो सकती है।
यह भी पढ़ें:- जनता की सेवा का अवसर है सरकारी नौकरी, पालकमंत्री शिरसाट 303 युवकों को मिला नियुक्ति पत्र
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, अनुभवी कार्य और मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। जिसके बाद उम्मीदवारों को साक्षात्कार या अन्य प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। आवेदन करने के लिए सामान्य उम्मीदवारों को 590 रुपए शुल्क जमा करना होगा। वहीं, एससी, एसटी, महिला और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 148 रुपए फीस देनी होगी।