फाइल फोटो
Delhi Police Head Constable Vacancy 2025: दिल्ली पुलिस में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आया है। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर की भर्ती के बाद हेड कांस्टेबल के लिए भी भर्ती की अधिसूचना जारी हो गई है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत भी हो गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 29 सितंबर से लेकर 20 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।
दिल्ली पुलिस और कर्मचारी चयन आयोग, दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) की भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है।
महत्वपूर्ण तिथियां
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और 01-07-2025 तक उनकी अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 02-07-2000 से पहले और 01-07-2007 के बाद पैदा हुए उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र हैं। हालांकि, ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकार के निर्देशों के अनुसार लागू होगी।
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), शारीरिक सहनशक्ति और माप परीक्षण, कंप्यूटर पर टाइपिंग टेस्ट और कंप्यूटर (फॉर्माटिंग) टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
वेतन स्तर -4 (25500-81100 रुपये) आवेदन शुल्क: 100 रुपये। एससी/एसटी/पूर्व सैनिक (ईएसएम) और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय आवास बैंक में मैनेजर के पद पर निकली वैकेंसी, लाखों में है सैलरी