नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
इस हफ्ते शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। जिसके चलते लोगों ने शेयर बाजार को लेकर सतर्क रुख अपना लिया हैं और अब वो ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां उन्हें कोई नुकसान ना हो। अक्सर लोग निवेश के लिए ऐसे ऑप्शन चुनते हैं, जिसमें 100 प्रतिशत उनका पैसा सुरक्षित रहें।
मोदी सरकार ने एक ऐसी ही स्कीम की शुरूआत की है, जिसमें निवेश करना सुरक्षित हैं। इस स्कीम को नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के तौर पर जाना जाता है। आज हम आपको इसी स्कीम के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसमें आप चंद रुपये निवेश करके 5 साल में 22 लाख रुपये का फंड जमा करते हैं।
अगर आप भी नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में कम से कम 1,000 रुपये जमा करके एनएससी अकाउंट ओपन करना होगा। इस स्कीम का टेन्योर पीरियड 5 सालों का हैं। सेविंग्स स्कीम, जिसकी दर संसोधन के लिए हर तिमाही में समीक्षा की जाती है, वर्तमान में 7.7 प्रतिशत हर साल की दर से ब्याज दे रही है। एनएससी जमाकर्ताओं को इस स्कीम में निवेश करने पर टैक्स बेनिफिट भी मिलता है, क्योंकि ये इनकम टैक्स एक्ट 80 सी के अंतर्गत आता है।
एनएससी स्कीम में इंवेस्टमेंट करने की कोई मैक्सिमम लिमिट तय नहीं की गई है, लेकिन पुरानी टैक्स रिजीम के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक के इंवेस्टमेंट पर ही टैक्स बेनिफिट मिलता है। हालांकि एनएससी से मिलने वाले ब्याज पर अन्य सोर्सों से इनकम टाइटल के अंतर्गत टैक्स लगाया जाता है। टोटल मिलाकर, एनएससी स्कीम इंवेस्टमेंट और टैक्स सेविंग के डबल फायदे के साथ आती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनएससी स्कीम में 5 साल की अवधि के लिए 7.7 प्रतिशत सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दिया जाता है। अगर आप 5 साल के बाद भी निवेश जारी रखना चाहते हैं, तो आपकोौ पोस्ट ऑफिस की ओर से नया सर्टिफिकेट दिया जाता है।
IBM के कर्मचारियों को लगेगा जोरदार झटका, 8,000 लोगों की नौकरी खतरे में
अगर आप 5 सालों में 22 लाख रुपये की राशि हासिल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको एक बार में ही 15 लाख रुपये एनएससी में इंवेस्ट करना होगा।
इस स्कीम के अंतर्गत आपको 7.7 प्रतिशत के अनुसार सालाना कंपाउंड इंटरेस्ट मिल सकता है।
एनएससी स्कीम में आपको सिर्फ 5 सालों के लिए ही पैसा जमा करना है।
मैच्योरिटी के टाइम आपको इसके चलते 21,73,551 रुपये मिल सकते हैं।
एनएससी में जो आप 15 लाख रुपये जमा करने वाले हैं, उसमें आपको 6,73,551 रुपये का ब्याज मिलेगा।