अनुष्का यादव, तेज प्रताप यादव
पटना: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल ही में तेज प्रताप ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ अपने 12 पुराने रिश्ते की बात दुनिया को बताई। इसके बाद से ही बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है।
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रविवार को तेज प्रताप को अपनी पार्टी और परिवार दोनों से बेदखल कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसका ऐलान किया। भाजपा और जदयू इसे सिर्फ दिखावा बता रहेहैं, तो वहीं लोग सवाल कर रहे हैं कि अनुष्का यादव कौन है? तेज प्रताप अनुष्का को कैसे इतने सालों से जानते हैं? और अगर वो अनुष्का के साथ रिलेशनशिप में थे तो उन्होंने ऐश्वर्या से शादी क्यों की थी?
तेज प्रताप के फेसबुक पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी और अनुष्का की कई फोटो वायरल हो रही हैं। हालांकि तेज प्रताप ने दावा किया था कि उनका अकाउंट हैक हो गया था और जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं वो उनकी नहीं हैं और उन्हें AI का उपयोग करके बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक, अनुष्का यादव तेज प्रताप के दोस्त आकाश यादव की बहन है।
अनुष्का पटना की रहने वाली है। अनुष्का का भाई आकाश पहले आरजेडी में ही था। उसे तेज प्रताप के कहने पर ही छात्र राजद का अध्यक्ष बनाया गया था। लेकिन उसे कुछ वक्त बाद छात्र राजद के अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया था। तब तेजप्रताप ने बड़ा बवाल किया था और अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
दरअसल, जब आकाश यादव को तेज प्रताप के कहने पर छात्र राजद का अध्यक्ष बनाया गया था, तब जगदानंद ने इसका विरोध किया था। इसके बाद काफी समय तक तेज प्रताप और जगदानंद के बीच जुबानी जंग चली थी। इसने उस वक्त काफी ध्यान आकर्षित किया था। हालांकि इसे बाद में किसी तरह शांत करा लिया गया था।
लालू-राबड़ी तो सिर्फ तमाशा देख रहे, तेजप्रताप यादव के मामा के इस नए खुलासे का कटा बवाल
रविवार को लालू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। बड़े बेटे की गतिविधि, लोक आचरण और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है।