Apple ने कई नई चीजे लॉन्च कि है। (सौ. Apple)
iPhone 17 series Demand: Apple ने पिछले महीने अपनी फ्लैगशिप iPhone 17 सीरीज लॉन्च की थी, जिसमें iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max मॉडल शामिल हैं। लॉन्च के साथ ही इन स्मार्टफोन्स ने मार्केट में जबरदस्त हलचल मचा दी थी। प्री-बुकिंग के पहले ही दिन सारे रिकॉर्ड टूट गए और भारी डिमांड को देखते हुए कंपनी को कुछ मॉडलों का प्रोडक्शन भी बढ़ाना पड़ा। यहां तक कि कई मॉडल प्री-बुकिंग के दौरान ही आउट ऑफ स्टॉक हो गए। हालांकि, इस सीरीज का हल्का और पतला वर्ज़न iPhone Air ग्राहकों को उतना आकर्षित नहीं कर पाया।
मॉर्गन स्टेनली के एनालिस्ट्स का कहना है कि iPhone 17 सीरीज में सभी मॉडल्स की बिक्री उम्मीद से बेहतर हो रही है, लेकिन iPhone Air की डिमांड में कमी देखी जा रही है। विश्लेषकों के अनुसार, “iPhone 17 सीरीज के एक मॉडल को छोड़कर बाकी सबकी मजबूत मांग है।” iPhone Air की कमजोर बिक्री की मुख्य वजह इसका चीन में लॉन्च न होना बताई जा रही है। इसके अलावा, इसमें दी गई छोटी बैटरी क्षमता भी कई उपभोक्ताओं को निराश कर रही है। यही कारण है कि इस मॉडल की डिमांड उम्मीद के मुताबिक नहीं रही।
iPhone Air को कंपनी ने अपनी सीरीज का सबसे स्लिम फोन बताया है। इसकी मोटाई महज 5.6mm है। इसमें 6.5 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन में A19 Pro चिपसेट लगाया गया है, जिसे 3nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है। कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 48MP का फ्यूजन कैमरा और फ्रंट में 18MP का सेंटर स्टेज कैमरा दिया गया है।
ये भी पढ़े: NRI गिफ्ट स्कैम अलर्ट: साइबर ठगों से बचने के लिए जानें जरूरी बातें
iPhone Air फिलहाल केवल e-SIM सपोर्ट करता है और इसमें फिजिकल SIM स्लॉट नहीं दिया गया है। यही वजह है कि इसे चीन में रेगुलेटरी अप्रूवल नहीं मिल सका। चीन के बाजार में e-SIM आधारित डिवाइस के लिए अभी नियामक अनुमति लंबित है। यही कारण है कि इस मॉडल की बिक्री सीमित बाज़ारों तक सिमट कर रह गई है।
iPhone 17 सीरीज की जबरदस्त मांग ने एक बार फिर ऐप्पल की ताकत साबित की है। हालांकि, iPhone Air की कमजोर बिक्री यह दर्शाती है कि ग्राहकों की प्राथमिकताओं में बैटरी बैकअप और रीजनल उपलब्धता जैसे पहलू बेहद अहम हैं। आने वाले महीनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या Apple iPhone Air को फिर से मार्केट में आकर्षक बनाने के लिए नए कदम उठाता है।