तेजप्रताप के मामा सुभाष यादव का बड़ा बयान (फोटो- सोशल मीडिया)
पटना: राजनीति से ज्यादा अब लालू परिवार की पारिवारिक उथल-पुथल इस समय सुर्खियों में है। तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर किए जाने के बाद एक और नया बवंडर तब खड़ा हो गया जब उनके मामा सुभाष यादव ने एक बड़ा बयान दे डाला। उनका कहना है कि लालू और राबड़ी सबकुछ जानते थे, लेकिन चुपचाप तमाशा देख रहे थे। उन्होंने दो लड़कियों के साथ हुए अन्याय की बात करते हुए परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बयान के बाद न केवल पारिवारिक रिश्तों में तल्खी आई है, बल्कि इसने राजनीतिक गलियारों में भी खलबली मचा दी है।
बता दें कि इस पूरे विवाद की शुरुआत तेजप्रताप यादव की एक उस तस्वीर से हुई जिसमें वे एक युवती के साथ अपने रिश्ते का खुलासा करते नजर आए। इसके तुरंत बाद पार्टी की ओर से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। लेकिन अब तेजप्रताप के मामा का दावा है कि यह सब पहले से चल रहा था और परिवार सब जानकर भी खामोश था। उन्होंने यह भी कहा कि अब तेजप्रताप को परिवार से बाहर करने का फैसला कानून के जरिए ही मान्य हो सकता है।
‘लड़की को बदनाम कर बचा रहे परिवार की इज्जत’
तेजप्रताप यादव के मामा ने साफ तौर पर कहा कि यह फैसला केवल परिवार की छवि बचाने के लिए लिया गया है। लेकिन जब मामला कोर्ट में जाएगा तो असल चेहरे सामने आएंगे। उन्होंने तेजप्रताप की पूर्व पत्नी और वर्तमान साथी दोनों के साथ हुए बर्ताव को अन्यायपूर्ण बताया।
इलाज के नाम पर अस्पताल की जगह होटल…जयपुर में कैदियों की मौज-मस्ती के चौंकाने वाले खुलासे
‘अब मैं यादव परिवार के साथ नहीं’
सुभाष यादव ने परिवार से किसी भी बातचीत से इनकार करते हुए कहा कि वे अब उन बेटियों के साथ खड़े हैं जिनके साथ नाइंसाफी हुई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि परिवार लड़कियों को बदनाम करने की साजिश कर रहा है, और यह मुद्दा आने वाले चुनाव में असर डालेगा। अभी इस मामले पर लगातार कुछ न कुछ इस परिवारिक विवाद में बयान आ रहे है। वहीं बता दें कि फिलहाल तो तेज प्रताप यादव को परिवार व पार्टी दोनों से ही निष्कासित कर दिया है।