पीएम मोदी और अमित शाह, पोटो- सोशल मीडिया
PM Modi Rally in Bihar: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। पीएम मोदी 24 अक्टूबर को समस्तीपुर में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देकर चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे।
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने चुनाव में अपनी तैयारी झोंक दी है। उम्मीदवारों के साथ ही वरिष्ठ नेता भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इसी क्रम में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। ये दोनों दिग्गज नेता एनडीए (NDA) के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे और जनता से वोट देने की अपील करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी कार्यक्रमों का शेड्यूल आ गया है। पीएम मोदी सबसे पहले 24 अक्टूबर को समस्तीपुर का दौरा करेंगे। वह समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के घर जाएंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देकर चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे।
उसी दिन, 24 अक्टूबर को, पीएम मोदी पहले समस्तीपुर और फिर बेगूसराय में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में चुनावी सभा करेंगे। बिहार में प्रधानमंत्री के चुनावी कार्यक्रम इसके बाद भी जारी रहेंगे, जो 2 नवंबर, 3 नवंबर, 6 नवंबर और 7 नवंबर को भी आयोजित किए जाएंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चुनावी रैलियों के शेड्यूल की बात करें तो वह 23 अक्टूबर को बिहार पहुंचेंगे। 24 अक्टूबर को, अमित शाह सीवान और बक्सर में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे 25 अक्टूबर को नालंदा, मुंगेर और खगड़िया में भी रैलियां करेंगे।
यह भी पढ़ें: फरारी खत्म!भगोड़े मेहुल चोकसी की भारत वापसी का रास्ता साफ, बेल्जियम कोर्ट ने प्रत्यर्पण को दी मंजूरी
बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी। एनडीए के सहयोगी दलों के बीच जहां सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है, वहीं इंडिया महागठबंधन के सहयोगी दलों के बीच अभी तक सीट बंटवारा नहीं हो पाया है। इसके परिणामस्वरूप, इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने कई सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिए हैं।