माचिस की डिब्बी जैसे घर से निकली मलाइका अरोड़ा
Malaika Arora Career: बॉलीवुड की ग्लैमरस डांसर और स्टाइल आइकन मलाइका अरोड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘दिल से’ के गाने ‘छैया छैया’ में डांस कर उन्होंने जो पहचान बनाई, वह आज भी कायम है। गुरुवार को मलाइका अपना 52वां जन्मदिन मनाएंगी। इस खास मौके पर आइए जानते हैं उनके संघर्ष और सफलता की कहानी।
मलाइका अरोड़ा का जन्म 23 अक्टूबर 1973 को मुंबई में हुआ था। उनकी मां जॉयस पॉलीकार्प मलयाली हैं और पिता पंजाबी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते थे। हालांकि मलाइका का झुकाव हमेशा अपनी मां की संस्कृति और परंपराओं की ओर ज्यादा रहा है। उन्हें मलयाली व्यंजन जैसे चावल, सांभर और मछली करी बेहद पसंद हैं। वह हर साल अपने परिवार के साथ ओणम जैसे त्योहार पूरे रीति-रिवाज से मनाती हैं।
लेकिन आज जिस लग्जरी लाइफस्टाइल में वह नजर आती हैं, वहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। एक रियलिटी शो के दौरान मलाइका ने भावुक होकर बताया था कि उनका बचपन बेहद तंगहाली में बीता। उन्होंने कहा था कि लोग मजाक में कहते थे कि हमारा घर माचिस की डिब्बी जैसा है, लेकिन सच यह है कि मैं वाकई ऐसे घर में रही हूं। हम किराए पर रहते थे और बहुत मुश्किल वक्त देखा।
आज मलाइका के पास मुंबई में करोड़ों रुपये के दो घर हैं। उनका बांद्रा वाला अपार्टमेंट चार कमरों का है और उसकी कीमत कई करोड़ बताई जाती है। हाल ही में उन्होंने अपना अंधेरी वाला घर लगभग 6 करोड़ रुपये में बेचा था। दिलचस्प बात यह है कि मलाइका कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। उनका सपना था टीचर बनने का, लेकिन डांस के प्रति जुनून ने उनकी जिंदगी की दिशा बदल दी। उन्होंने चार साल की उम्र से ही बैले, जैज़ बैले और भरतनाट्यम की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दी थी।
यही मेहनत आगे चलकर उन्हें बॉलीवुड की आइटम डांस क्वीन बना गई। मलाइका अरोड़ा ने ‘छैया छैया’, ‘मुन्नी बदनाम हुई’, ‘काल धमाल’, ‘आप जैसा कोई’, ‘हे बेबी’ और ‘पांडे जी सीटी’ जैसे सुपरहिट गानों पर डांस कर सबका दिल जीता। हाल ही में वह फिल्म ‘थामा’ के गाने ‘पॉइजन बेबी’ में नजर आईं, जिसमें उनका ग्लैमरस अवतार फिर चर्चा में है। आज मलाइका न सिर्फ एक सफल डांसर और टीवी जज हैं, बल्कि फिटनेस और योगा ब्रांड की ओनर भी हैं।