Lucknow News: लखनऊ के काकोरी कस्बे के शीतला माता मंदिर में बीमार दलित बुजुर्ग के साथ अमानवीय व्यवहार की घटना सामने आई। पीड़ित बुजुर्ग की पहचान हाता हजरत साहब निवासी रामपाल के रूप में हुई, जो सांस की बीमारी से पीड़ित हैं। बीते सोमवार को रामपाल मंदिर प्रांगण में बैठे थे, इसी दौरान बीमारी के कारण उनसे गलती से मंदिर परिसर में पेशाब हो गई। इस पर नाराज होकर स्वामीकांत उर्फ पम्मू, जो काकोरी का ही रहने वाला बताया जा रहा है, ने बुजुर्ग को गालियां दीं और “मंदिर अपवित्र” करने का आरोप लगाया। आरोप है कि रामपाल से “मंदिर की शुद्धि” के नाम पर पेशाब चटवाई और फिर मंदिर परिसर को पानी से धुलवाया। इस दौरान रामपाल द्वारा जातिसूचक गालियां देने और मारपीट करने का भी आरोप लगा है।
Lucknow News: लखनऊ के काकोरी कस्बे के शीतला माता मंदिर में बीमार दलित बुजुर्ग के साथ अमानवीय व्यवहार की घटना सामने आई। पीड़ित बुजुर्ग की पहचान हाता हजरत साहब निवासी रामपाल के रूप में हुई, जो सांस की बीमारी से पीड़ित हैं। बीते सोमवार को रामपाल मंदिर प्रांगण में बैठे थे, इसी दौरान बीमारी के कारण उनसे गलती से मंदिर परिसर में पेशाब हो गई। इस पर नाराज होकर स्वामीकांत उर्फ पम्मू, जो काकोरी का ही रहने वाला बताया जा रहा है, ने बुजुर्ग को गालियां दीं और “मंदिर अपवित्र” करने का आरोप लगाया। आरोप है कि रामपाल से “मंदिर की शुद्धि” के नाम पर पेशाब चटवाई और फिर मंदिर परिसर को पानी से धुलवाया। इस दौरान रामपाल द्वारा जातिसूचक गालियां देने और मारपीट करने का भी आरोप लगा है।