UP: चोरों का गजब का रिसर्च, सूखी नाली देखकर कर देते थे लाखों का माल गायब, 4 गिरफ्तार
Thieves’ Unique Way Of Stealing: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पुलिस ने चार ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनका चोरी करने का तरीका बेहद अनोखा था। ये चोर ऐसे घरों को निशाना बनाते थे जिनके बाहर ताले लगे रहते थे और जिनके नाली का पानी सूखा होता था। इससे इन्हें पता चल जाता था कि घर में कई दिनों से कोई नहीं है। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि गिरोह ने कई रिहायशी इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से इनकी पहचान की और चारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से 20,890 नकद, सोने का लॉकेट, चांदी की पायल, दो अवैध तमंचे, दो कारतूस, दो मोबाइल और करीब चार लाख रुपये के आभूषण बरामद किए। आरोपी अब पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे घर बंद करते समय सुरक्षा के सभी उपाय जरूर करें।