Indian Railways: आगामी छठ पूजा समेत त्योहारी मौसम को लेकर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सेंट्रल रेलवे ने इस साल बड़ी तैयारियां की हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) स्वप्निल नीला ने बताया कि इस बार भी सेंट्रल रेलवे की ओर से यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रिकॉर्ड संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। स्वप्निल नीला ने बताया कि इस साल रेलवे ने देशभर में 12000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का निर्णय लिया है। इनमें सेंट्रल रेलवे का अहम योगदान है। स्वप्निल नीला ने बताया कि अब तक 705 स्पेशल ट्रेनें सफलतापूर्वक चलाई जा चुकी हैं। इनके माध्यम से 10 लाख से अधिक यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया गया है। आने वाले दिनों में बाकी विशेष ट्रेनों के जरिए करीब 20 लाख यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराना लक्ष्य है। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने कई कदम उठाए हैं।
Indian Railways: आगामी छठ पूजा समेत त्योहारी मौसम को लेकर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सेंट्रल रेलवे ने इस साल बड़ी तैयारियां की हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) स्वप्निल नीला ने बताया कि इस बार भी सेंट्रल रेलवे की ओर से यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रिकॉर्ड संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। स्वप्निल नीला ने बताया कि इस साल रेलवे ने देशभर में 12000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का निर्णय लिया है। इनमें सेंट्रल रेलवे का अहम योगदान है। स्वप्निल नीला ने बताया कि अब तक 705 स्पेशल ट्रेनें सफलतापूर्वक चलाई जा चुकी हैं। इनके माध्यम से 10 लाख से अधिक यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया गया है। आने वाले दिनों में बाकी विशेष ट्रेनों के जरिए करीब 20 लाख यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराना लक्ष्य है। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने कई कदम उठाए हैं।