PM Modi करेंगे नई कार का उद्घाटन। (सौ. Design)
Suzuki EV Global Export: देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में एंट्री करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अगस्त को गुजरात के हंसलपुर स्थित मारुति सुजुकी प्लांट से कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti e Vitara को फ्लैग ऑफ करेंगे। यह कार भारत में निर्मित होकर जापान सहित 100 से अधिक देशों में निर्यात की जाएगी। कंपनी को इस एसयूवी से बड़ी उम्मीदें हैं और बाजार में इसका सीधा मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई Hyundai Creta Electric से होगा।
प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे अहमदाबाद के पास हंसलपुर फैक्ट्री में e Vitara की असेंबली लाइन का भी शुभारंभ करेंगे, जो कंपनी के इलेक्ट्रिक एसयूवी प्रोडक्शन की शुरुआत को दर्शाता है।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि, “मेक इन इंडिया की सफलता के उदाहरण के रूप में प्रधानमंत्री सुजुकी के पहले ग्लोबल स्ट्रैटेजिक बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) ‘ई विटारा’ का उद्घाटन करेंगे। भारत में निर्मित यह कार यूरोप और जापान जैसे प्रमुख बाजारों सहित सौ से अधिक देशों में निर्यात की जाएगी। इस उपलब्धि के साथ भारत, सुजुकी के इलेक्ट्रिक वाहनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बन जाएगा।”
Maruti e Vitara को कंपनी इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में भी प्रदर्शित कर चुकी है। कंपनी का दावा है कि यह कार एक बार फुल चार्ज में 500 किमी से ज्यादा ड्राइविंग रेंज देगी। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 7 एयरबैग स्टैंडर्ड रूप से दिए गए हैं।
e Vitara का डिजाइन काफी हद तक 2023 में पेश की गई Maruti eVX कॉन्सेप्ट जैसा है। इसमें ट्राई-स्लैश LED DRL, आगे के किनारों पर चार्जिंग पोर्ट, रियर व्हील आर्च पर कर्व और स्विफ्ट जैसी सी-पिलर डोर हैंडल डिज़ाइन दी गई है।
इसमें BYD से सोर्स की गई ब्लेड सेल LFP बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।
ये भी पढ़े: 20 साल पुरानी गाड़ियों पर सरकार का बड़ा फैसला, रिन्यूअल फीस दोगुनी
मारुति ने इस एसयूवी को आधुनिक फीचर्स से लैस किया है, जिनमें शामिल हैं –
मारुति e Vitara की लॉन्चिंग के साथ भारत न केवल घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की दिशा में बड़ा कदम उठाएगा, बल्कि यह वैश्विक स्तर पर भी देश को इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण का केंद्र बनाएगा।