
Kia (Source. Kia)
Kia Connected Car Sales India: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में Kia ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। कंपनी ने अपनी कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के दम पर भारत में 5 लाख गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। यह मुकाम किआ ने 2019 में भारतीय बाजार में एंट्री करने के बाद हासिल किया है। यह उपलब्धि इस बात का संकेत है कि भारतीय ग्राहक अब कार खरीदते समय सिर्फ कीमत और माइलेज ही नहीं, बल्कि स्मार्ट और डिजिटल फीचर्स को भी उतनी ही अहमियत दे रहे हैं।
इस शानदार उपलब्धि में Kia Seltos की भूमिका सबसे अहम रही है। कनेक्टेड कार सेगमेंट में सेल्टोस ने अकेले ही बड़ी हिस्सेदारी निभाई है। इसके अलावा Kia Sonet और Kia Carens जैसी पॉपुलर गाड़ियों ने भी कंपनी को इस ऐतिहासिक आंकड़े तक पहुंचाने में मदद की है। इन गाड़ियों ने मिडिल क्लास और फैमिली कार खरीदारों के बीच किआ की मजबूत पहचान बनाई है।
कंपनी के मुताबिक, भारत में बिकने वाली उसकी कुल SUV और MPV गाड़ियों में से करीब 40 फीसदी अब कनेक्टेड फीचर्स के साथ आ रही हैं। यह साफ दिखाता है कि भारतीय ग्राहक अब कार में सिर्फ स्टाइल और माइलेज नहीं, बल्कि स्मार्ट टेक्नोलॉजी, सेफ्टी और डिजिटल सुविधा भी चाहते हैं।
खास बात यह है कि किआ शुरुआत में अपने कनेक्टेड फीचर्स फ्री सब्सक्रिप्शन के रूप में देती है। लेकिन इस अवधि के खत्म होने के बाद भी बड़ी संख्या में ग्राहक पेड प्लान को जारी रखते हैं। इससे साबित होता है कि ये फीचर्स लोगों की रोजमर्रा की ड्राइविंग को आसान और सुरक्षित बना रहे हैं।
Kia Connect सिस्टम के तहत ग्राहकों को कई आधुनिक और काम के फीचर्स मिलते हैं, जिनमें शामिल हैं:
ये सभी फीचर्स ड्राइविंग को ज्यादा सुरक्षित, स्मार्ट और आरामदायक बनाते हैं।
ये भी पढ़े: अब पेट्रोल की टेंशन खत्म! Suzuki का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, जानिए कीमत
भारतीय बाजार में Kia Seltos तीन दमदार इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है:
इन इंजनों के साथ मैनुअल, iMT, IVT (CVT) और DCT जैसे कई ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं, जिससे पावर और माइलेज का बेहतरीन संतुलन मिलता है। खासतौर पर टर्बो-पेट्रोल इंजन बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।






