
FasTag KYV में क्या ह शामिल। (सौ. AI)
FASTag KYV: देश में डिजिटल हाईवे सिस्टम को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने अब FASTag यूजर्स के लिए एक नया नियम लागू किया है KYV (Know Your Vehicle) यानी “अपने वाहन को जानिए”। पहले ही KYC की प्रक्रिया से परेशान लोगों के लिए यह नया नियम एक और झंझट बन गया है।
1 नवंबर 2024 से KYV प्रक्रिया सभी फास्टैग यूजर्स के लिए अनिवार्य कर दी गई है। अब वाहन मालिकों को अपने वाहन की फोटो और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) अपलोड करनी होगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि FASTag सही वाहन से जुड़ा हुआ है। यह पहल राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा की गई है, जिसे NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने लागू किया है। इसका मुख्य उद्देश्य फास्टैग सिस्टम में हो रहे दुरुपयोग को रोकना है। कई मामलों में ट्रक ड्राइवर कारों के FASTag का इस्तेमाल कर कम टोल टैक्स देते पाए गए थे। अब KYV के जरिए “वन व्हीकल, वन टैग” नियम लागू होगा।
FASTag धारकों को अब निम्न डिटेल्स अपलोड करनी होंगी:
इन सभी डिटेल्स को बैंक या FASTag जारी करने वाली संस्था VAHAN डेटाबेस से वेरिफाई करेगी। यदि यह प्रक्रिया पूरी नहीं की गई, तो FASTag अपने-आप डिएक्टिवेट हो जाएगा।
KYV एक बार की प्रक्रिया नहीं है। हर तीन साल में दोबारा वेरिफिकेशन कराना होगा ताकि सिस्टम अपडेट रहे और गलत इस्तेमाल रोका जा सके। सरकारी अधिकारियों के अनुसार, “कई यूजर्स FASTag को गाड़ी पर लगाने की बजाय पर्स में रखते हैं, जिससे दुरुपयोग संभव हो जाता है। इसलिए KYV से सिस्टम को और पारदर्शी बनाया जा रहा है।”
ये भी पढ़े: Jio Benefits 2025: मात्र ₹198 में अनलिमिटेड 5G इंटरनेट, जानिए क्या है प्ला में खास
जैसे ही यह नियम लागू हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जताई। X यूजर @GeorgeMathew500 ने लिखा, “KYC के बाद अब KYV! जैसे पहले ही कम पेपरवर्क था, अब फास्टैग और गाड़ी की फोटो अपलोड करने की मजबूरी बना दी गई है।” एक अन्य यूजर @sharadmadan बोले, “ICICI FASTag पर KYV कराने की कोशिश कर रहा हूं, 10 दिन पहले फोटो अपलोड कीं लेकिन कोई जवाब नहीं।” वहीं @monikahalan ने कहा, “हर दिन नागरिकों पर नए नियमों का बोझ बढ़ता जा रहा है। अब हमारे पास अपने वाहन को जानने का अविश्वसनीय मौका है।”
लोगों की शिकायतों के बाद परिवहन मंत्रालय ने बैंकों से कहा है कि बिना ग्राहक से संपर्क किए FASTag को डिएक्टिवेट न करें। एक वरिष्ठ अधिकारी ने माना कि, “प्रक्रिया वाकई जटिल है और इसे सरल बनाना जरूरी है।” सरकार अब सभी बैंकों के पोर्टल पर एक समान KYV प्रक्रिया और हेल्पलाइन नंबर शुरू करने पर विचार कर रही है।






