
OnePlus में मिल रहा है खास ऑफर। (सौ. Oneplus)
OnePlus 15R Discounts: अगर आप OnePlus का नया स्मार्टफोन, TWS या कोई अन्य गैजेट खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए सही मौका हो सकता है। कंपनी ने OnePlus कम्युनिटी सेल की शुरुआत कर दी है, जो 18 दिसंबर तक चलेगी। इस सेल के तहत ग्राहकों को आकर्षक बैंक ऑफर्स, नो-कॉस्ट EMI और कई प्रोडक्ट्स पर बड़ी कीमत कटौती का फायदा मिल रहा है।
OnePlus ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस सेल से जुड़ी पूरी जानकारी साझा की है। यहां स्मार्टफोन के साथ-साथ ऑडियो प्रोडक्ट्स को भी रियायती दामों पर लिस्ट किया गया है। OnePlus ऑडियो प्रोडक्ट्स की शुरुआती कीमत 1,149 रुपये रखी गई है। इस कैटेगरी में नेकबैंड, ईयरबड्स और अन्य ऑडियो एक्सेसरीज़ शामिल हैं।
सेल के दौरान OnePlus 15 को भी खास ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर्स को मिलाकर इसकी कीमत 68,999 रुपये बताई गई है, जबकि इसका ओरिजिनल प्राइस 72,999 रुपये है। इसके साथ ही ग्राहकों को 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी मिल रहा है, जिससे महंगा फोन खरीदना और आसान हो जाता है।
OnePlus कम्युनिटी सेल में चुनिंदा बैंकों के कार्ड से पेमेंट करने पर 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा, कई प्रोडक्ट्स पर नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी उपलब्ध है, जिससे एकमुश्त भुगतान का दबाव कम हो जाता है।
सेल के दौरान OnePlus 13 को सभी ऑफर्स मिलाकर 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। खास बात यह है कि इसके साथ फ्री फोन केस भी दिया जा रहा है। यह स्मार्टफोन पावरफुल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर तीनों कैमरा सेंसर 50-50MP के हैं, जो इसे फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए बेहतरीन विकल्प बनाते हैं।
ये भी पढ़े: Year Ender 2025: इस साल हुआ AI का बोलबाला, 2025 में 5 AI टूल्स ने बदल दी हमारी रोज़मर्रा की जिंदगी
सेल के बैनर के अनुसार OnePlus Nord 5 को 30,749 रुपये में लिस्ट किया गया है। यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। वहीं, OnePlus 13R को बैंक ऑफर्स के बाद 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ भी 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प दिया जा रहा है। जो ग्राहक लंबे समय से OnePlus डिवाइस खरीदने का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह कम्युनिटी सेल एक शानदार मौका साबित हो सकती है।






