प्रतीकात्मक तस्वीर
Fastag Facility: केंद्र सरकार की ओर से इस साल 15 अगस्त को सालाना फास्टैग पास योजना की शुरुआत की जाने वाली है। इस पास का प्राइस 3,000 रुपये रखा गया है, जिसमें 200 यात्राएं शामिल होने वाली हैं। एक यात्रा का मतलब एक बार टोल प्लाजा पार करना है, जिसका सीधा मतलब है कि हर टोल बूथ पर आपको सिर्फ 15 रुपये ही खर्च करने होंगे।
सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय यानी Ministry of Road Transport and Highways ने टोल ऑपरेटिंग कंपनियों और रीजनल ऑफिसर्स इस स्कीम से संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि कंपनियां अपने सॉफ्टवेयर में अहम बदलाव जरूर करें, जिससे फास्टैग पास वाले ड्राइवर्स को किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना होगा। सभी रीजनल ऑफिसर्स अपने एरिया के टोल प्लाजा पर ये सुनिश्चित करें कि नए नियम ठीक से लागू हों और यात्रियों से तय की गई राशि से ज्यादा वसूली ना जाए।
इन रीजनल ऑफिसर्स ने बताया है कि ये स्कीम पूरी तरह से ऑप्शनल है। ये सभी गाड़ी के ड्रायवर्स के लिए कंप्लसरी नहीं होगा। जो पास नहीं लेना चाहते, वे टोल प्लाजा के द्वारा तय दर पर टोल प्लाजा पार कर सकते हैं। स्कीम का लाभ उठाने के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करना कंप्लसरी है।
1. फास्टैग सालाना पास क्या है?
फास्टैग पर एक्टिव ईयरली पास प्राइवेट कार/वैन/जीप को नेशनल हाईवे और नेशनल एक्सप्रेसवे के डेजिगनेटेड टोल प्लाजा पर 1 साल या 200 यात्राओं तक फ्री यात्रा की सुविधा देता है, जो बिना हर यात्रा फीस के। ये पास 15 अगस्त से प्रभावी तौर पर लागू होने वाला है।
2. कैसे खरीदें सालाना पास?
अगर आप भी फास्टैग का सालाना पास खरीदना चाहते हैं, तो ये आपको सिर्फ राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें :- ये 50/30/20 बजट का धांसू नियम क्या है? इसमें ऐसा क्या है जिसे अपनाकर लोग बन रहे हैं करोड़पति
3. अगर आपके पास पहले से ही फास्टैग है, तो क्या नया पास खरीदना जरूरी है?
जी नहीं, अगर आपके पास पहले से ही फास्टैग पास है, तो आपको इसे खरीदना जरूरी नहीं है। सालाना पास आपके मौजूदा फास्टैग पर एक्टिव हो सकता है, लेकिन इसके लिए ये शर्ते हैं कि फास्टैड आपकी विंडशील्ड पर सही से चिपका होना चाहिए, ये ब्लैकलिस्टेड नहीं होना चाहिए और वैलिड व्हीकल रजिस्ट्रेशन संख्या से जुड़ा होना जरूरी हैं।