पाक में बाढ़ से तबाही, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में बाढ़ की तबाही ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, और अब इसी संकट का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो रावलपिंडी के चहान डैम इलाके का है, जहां एक पत्रकार बाढ़ की स्थिति की लाइव रिपोर्टिंग करते हुए पानी के तेज बहाव में बह गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि रिपोर्टर गर्दन तक पानी में खड़ा होकर हाथ में माइक लिए रिपोर्टिंग कर रहा था। कैमरे में सिर्फ उसका सिर और माइक नजर आ रहे थे। अचानक पानी का बहाव तेज हुआ और पत्रकार बहने लगा। ये पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
A Pakistani reporter is swept away by strong currents during a live broadcast while covering the floods in neck-deep water.#Pakistan #Floods pic.twitter.com/0raCbYaoer
— Al Arabiya English (@AlArabiya_Eng) July 17, 2025
पाकिस्तान में 26 जून से लगातार जारी भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। अब तक कम से कम 116 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सबसे अधिक प्रभावित इलाका पंजाब रहा, जहां 44 लोगों की जान गई है। इसके बाद खैबर पख्तूनख्वा में 37, सिंध में 18, और बलूचिस्तान में 16 लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से भी एक मौत और पांच घायलों की खबर है।
यह भी पढे़ें:- ‘नहीं पार करने देंगे रेड लाइन…’, इजरायल का सीरिया पर फिर जोरदार हवाई हमला
इस आपदा ने लाखों लोगों को प्रभावित किया है। सैकड़ों मकान जमींदोज हो चुके हैं, और कई इलाकों में बिजली और पानी जैसी जरूरी सुविधाएं ठप पड़ी हैं। चहान डैम टूटने के बाद रावलपिंडी समेत कई क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। प्रशासन राहत और बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर अंजाम दे रहा है।
इस पूरी घटना ने पत्रकारिता की सीमाओं और उससे जुड़े खतरों को लेकर एक नई बहस शुरू कर दी है। रिपोर्टर की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं हुई है, लेकिन उसकी रिपोर्टिंग को कहीं ‘असाधारण साहस’ तो कहीं ‘बेहद जोखिम भरा कदम’ बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उसकी निडरता की सराहना की, यह कहते हुए कि उसने रिपोर्टिंग के दौरान अपनी जान की परवाह नहीं की। वहीं, कुछ लोगों ने मीडिया चैनलों पर टीआरपी की होड़ में पत्रकारों को खतरे में डालने का आरोप लगाया है।