Meta DM का नया फीचर्स। (सौ. Design)
Meta ने आखिरकार अपने इंस्टाग्राम-स्पिनऑफ ऐप Threads में सबसे ज्यादा डिमांड किए गए फीचर — डायरेक्ट मैसेजिंग (DM) को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि जुलाई के पहले सप्ताह से दुनियाभर के यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे और सीधे Threads ऐप के भीतर निजी बातचीत कर पाएंगे। इससे अब इंस्टाग्राम पर स्विच करने की झंझट खत्म हो जाएगी।
फिलहाल Threads में केवल बेसिक DM फीचर्स दिए गए हैं। यूजर्स:
भविष्य में Meta इसमें ग्रुप चैट्स, मैसेज फिल्टर और एडवांस्ड मैसेजिंग कंट्रोल्स जैसे फीचर्स जोड़ने की योजना बना रहा है, ठीक वैसे ही जैसे इंस्टाग्राम में उपलब्ध हैं।
हालांकि फिलहाल यह फीचर केवल 18 साल या उससे अधिक उम्र के यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा। साथ ही जापान, ऑस्ट्रेलिया, यूके और यूरोपियन यूनियन (EU) में इसे जारी नहीं किया गया है। फिलहाल, DM केवल फॉलोअर्स या इंस्टाग्राम पर म्यूचुअल कनेक्शन के बीच ही संभव होगा।
Threads में दिया गया मैसेजिंग फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होगा। Threads के प्रवक्ता Alec Booker ने The Verge को बताया, “Threads मैसेजिंग के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को सपोर्ट नहीं करेगा।” हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि, “हम यूजर फीडबैक के आधार पर DMs को लगातार बेहतर बनाते रहेंगे।”
Neuralink की चिप से लौटेगी सुनने की शक्ति, Elon Musk ने किया दावा
DM करने के लिए Threads ऐप में नीचे दिखने वाले लिफाफे के आइकन पर टैप करें। उसके बाद ऊपर दाईं ओर पेंसिल आइकन से नया मैसेज शुरू किया जा सकता है। इसके साथ ही Meta ने Threads में एक नया विज़ुअल फीचर “Highlighter” भी जोड़ा है, जो ट्रेंडिंग और चर्चित पोस्ट्स को For You फीड में हाइलाइट करेगा। इसका उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को अर्थपूर्ण बातचीत और एंगेजमेंट के लिए प्रेरित करना है।
Meta अब यूरोप में Facebook लॉगिन या Threads-ओनली अकाउंट की सुविधा भी टेस्ट कर रहा है। साथ ही बिना लॉगिन के वेब ब्राउज़िंग का विकल्प भी टेस्टिंग में है, जिससे Threads को इंस्टाग्राम से पूरी तरह अलग पहचान मिल सके।