
भूकंप, सांकेतिक तस्वीर
Earthquake in Turkey: तुर्की में सोमवार को जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई। तुर्की की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (AFAD) ने बताया कि भूकंप का केंद्र बालिकेसिर प्रांत के सिंदिरगी शहर में था। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, तीन इमारतें ढह गईं, जो पहले के भूकंपों में पहले से क्षतिग्रस्त थीं।
भूकंप के झटके इस्तांबुल, बुरसा, मनिसा और इजमिर सहित कई अन्य प्रांतों में भी महसूस किए गए। हालांकि, फिलहाल किसी जान-माल के बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है। तुर्की भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र में आता है और यहां अक्सर छोटे-बड़े झटके महसूस होते रहते हैं।
बालिकेसिर प्रांत में अगस्त 2025 में भी 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे। इसके बाद से क्षेत्र में लगातार छोटे झटके महसूस किए जा रहे हैं। सितंबर में 4.9 तीव्रता का भूकंप भी इसी क्षेत्र में आया था। इसके बाद तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप एर्दोगान ने देशवासियों की सुरक्षा और सलामती के लिए दुआ की थी।
तुर्की के इतिहास में भूकंप सबसे बड़े प्राकृतिक आपदाओं में से एक है। बता दें कि अभी अगस्त में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तुर्की भौगोलिक रूप से कई भूकंपीय सक्रिय फॉल्ट लाइनों पर स्थित है, इसलिए यह क्षेत्र भूकंपों के प्रति बेहद संवेदनशील माना जाता है।
फरवरी 2023 में दक्षिण-पश्चिम तुर्की में आए 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप ने अंताक्या (प्राचीन एंटिओक) शहर को तहस-नहस कर दिया था, जिसमें कम से कम 53,000 लोगों की जान गई थी। इसके अलावा, जुलाई की शुरुआत में इसी इलाके में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु और 69 लोग घायल हुए थे। इसके वजह से पड़ोसी सीरिया के उत्तरी हिस्सों में भी 6,000 लोग मारे गए थे।
यह भी पढ़ें:- तीसरी बार राष्ट्रपति बनेंगे ट्रंप? जापान में जाहिर किया अरमान, लेकिन यहां फंसेगा पेंच
स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमों ने हालात पर निगरानी रखी हुई है और प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। भूकंप के बाद आपदा प्रबंधन एजेंसी ने जनता से अनुरोध किया है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी तरह की अफवाह पर विश्वास न करें।






