
डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी राष्ट्रपति और मार्क कार्नी कनाडा के प्रधानमंत्री (सोर्स-सोशल मीडिया)
Trump threatens Canada aircraft tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के खिलाफ एक बड़ा व्यापारिक कदम उठाते हुए कनाडाई विमानों की मान्यता रद्द करने का कड़ा आदेश जारी किया है। ट्रंप ने आरोप लगाया है कि कनाडा जानबूझकर अमेरिकी ग्ल्फस्ट्रीम जेट विमानों को प्रमाणन देने से इनकार कर रहा है, जो कि पूरी तरह गैरकानूनी है।
जवाबी कार्रवाई में उन्होंने बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस सहित सभी कनाडाई विमानों को अमेरिका में ‘डी-सर्टिफाई’ करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर यह विवाद जल्द नहीं सुलझा तो कनाडा से आने वाले विमानों पर 50% का भारी टैरिफ लगाया जाएगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा की है कि कनाडा वर्षों से ग्ल्फस्ट्रीम के 500, 600, 700 और 800 सीरीज के विमानों को मंजूरी नहीं दे रहा है। उनका मानना है कि ग्ल्फस्ट्रीम जेट दुनिया के सबसे आधुनिक और तकनीकी रूप से उन्नत विमानों में से एक हैं और इन्हें रोकना अमेरिकी कंपनियों के प्रति भेदभाव है। कनाडा की इस कार्रवाई को ट्रंप ने अमेरिकी उत्पादों की बिक्री पर जानबूझकर लगाई गई एक गैरकानूनी रोक जैसा गंभीर कृत्य करार दिया है।
कनाडा के अड़ियल रवैये को देखते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस और अन्य सभी कनाडाई विमानों का प्रमाणन तत्काल प्रभाव से रद्द करने की घोषणा की है। यह प्रतिबंध तब तक प्रभावी रहेगा जब तक कि कनाडा की सरकार अमेरिकी ग्ल्फस्ट्रीम विमानों को पूर्ण रूप से और आधिकारिक तौर पर प्रमाणित नहीं कर देती। इस सख्त फैसले से विमानन क्षेत्र में भारी हलचल मच गई है क्योंकि कनाडाई विमान निर्माताओं के लिए अमेरिकी बाजार के दरवाजे अब बंद होने की कगार पर हैं।
ट्रंप ने चेतावनी भरे लहजे में यह भी कहा है कि अगर कनाडा ने अपनी प्रमाणन प्रक्रिया में तुरंत सुधार नहीं किया तो अमेरिका और भी कड़े कदम उठाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि कनाडा से आयात होने वाले सभी श्रेणी के विमानों पर अब 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस आक्रामक रुख से उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार क्षेत्र में एक नया और बेहद गंभीर आर्थिक संकट पैदा होता दिखाई दे रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप के इस कड़े फैसले से अमेरिका और कनाडा के बीच कूटनीतिक और व्यापारिक संबंधों में बहुत बड़ी गिरावट आने की प्रबल आशंका है। यह विवाद अब केवल विमानन क्षेत्र तक सीमित नहीं रह गया है बल्कि अन्य प्रमुख उद्योगों और दोनों देशों के साझा समझौतों पर भी इसका असर पड़ेगा। पूरी दुनिया की नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि कनाडा के प्रधानमंत्री इस व्यापार युद्ध जैसी स्थिति पर अपनी क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला को हवाई स्पेस खोलने का दिया आदेश, अमेरिकी पर्यटकों को मिलेगी सहूलियत
ट्रंप की इस घोषणा के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विमानन क्षेत्र से जुड़े शेयरों और व्यापारिक रणनीतियों में काफी अस्थिरता देखी जा रही है। यदि कनाडा और अमेरिका के बीच यह विमानन प्रमाणन विवाद समय रहते नहीं सुलझा तो कनाडाई निर्यात को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। आने वाले कुछ दिन दोनों देशों के बीच भविष्य के कूटनीतिक रिश्तों की दिशा तय करने में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं।






