
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (सोर्स-सोशल मीडिया)
Reopening Venezuela airspace for travelers: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐतिहासिक घोषणा करते हुए वेनेजुएला के वाणिज्यिक हवाई क्षेत्र को शुक्रवार तक पूरी तरह से खोलने का कड़ा आदेश जारी किया है। इस फैसले के बाद अब अमेरिकी नागरिक और पर्यटक जल्द ही वेनेजुएला की सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे और वहां की खूबसूरती का फिर से आनंद ले पाएंगे।
ट्रंप ने परिवहन सचिव शॉन डफी और सैन्य अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे दिन खत्म होने से पहले ही इस विमानन प्रक्रिया को पूरा कर लें। यह कदम निकोलस मादुरो के सत्ता से हटने के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों को फिर से सामान्य बनाने और व्यापारिक गतिविधियों को तेज करने की दिशा में उठाया गया है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने विश्वास जताया है कि अमेरिकी नागरिक अब बहुत जल्द सुरक्षित तरीके से वेनेजुएला की यात्रा कर सकेंगे और वहां उन्हें किसी भी सुरक्षा जोखिम का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए परिवहन विभाग और सैन्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शुक्रवार तक हवाई क्षेत्र को उड़ानों के लिए पूरी तरह से तैयार कर अमेरिकी नागरिकों के लिए खोल दिया जाए। वेनेजुएला के वर्तमान राजनीतिक नेतृत्व के साथ हुए समझौतों के बाद इस हवाई मार्ग पर वाणिज्यिक विमानों का आवागमन अब पहले की तुलना में काफी आसान और पूरी तरह भयमुक्त होगा।
हवाई क्षेत्र खोलने के साथ ही ट्रंप ने यह भी बड़ी घोषणा की है कि प्रमुख अमेरिकी तेल कंपनियां जल्द ही वेनेजुएला में अपने नए ठिकानों और काम की तलाश में दोबारा जाएंगी। वेनेजुएला के प्रचुर तेल संसाधनों का दोहन करने के लिए अमेरिकी विशेषज्ञ वहां की सुरक्षा स्थितियों का जायजा लेंगे ताकि भविष्य में तेल उत्पादन और ऊर्जा आयात को फिर बढ़ाया जा सके। मादुरो प्रशासन के हटने के बाद अब वहां का निवेश वातावरण अमेरिकी कॉर्पोरेट जगत के लिए काफी अनुकूल और लाभकारी होने की प्रबल संभावना राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा जताई गई है।
पिछले साल नवंबर में ट्रंप ने वेनेजुएला के ऊपर के हवाई क्षेत्र को पूरी तरह बंद घोषित कर दिया था जिससे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन में लंबे समय तक भारी रुकावट आई थी। हालांकि उस समय यह कोई आधिकारिक कानूनी बंदी नहीं थी लेकिन निकोलस मादुरो को सत्ता से बेदखल करने की कोशिशों के बीच सुरक्षा कारणों से एयरलाइंस ने अपनी उड़ानें निलंबित की थीं। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने भी सुरक्षा जोखिमों के चलते 19 फरवरी 2026 तक के लिए सख्त चेतावनी वाला नोटिस जारी किया था जिसे अब नए आदेश के तहत बदला जा रहा है।
ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी संसद को सूचित किया है कि वे काराकास में बंद पड़े अमेरिकी दूतावास को फिर से खोलने के लिए शुरुआती और अत्यंत महत्वपूर्ण कूटनीतिक कदम अब उठा रहे हैं। इसके लिए विदेश विभाग ने अस्थायी कर्मचारियों की एक छोटी और कुशल टुकड़ी तैनात करने का निर्णय लिया है जो वहां जाकर सबसे पहले जरूरी राजनयिक कार्यों की नींव रखेंगे। इस प्रक्रिया को आने वाले समय में धीरे-धीरे विस्तार दिया जाएगा ताकि भविष्य में दोनों देशों के बीच पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित हो सकें और अमेरिकी नागरिकों को सरकारी सेवाएं मिलें।
यह भी पढ़ें: वेनेजुएला के बाद इस देश पर ट्रंप की टेढ़ी नजर, बोले- अगर तेल बेचा तो लगाऊंगा बंपर टैरिफ, मची हड़कंप
अमेरिकी सेना द्वारा निकोलस मादुरो को पकड़े जाने के बाद कैरेबियन क्षेत्र के ऊपर लगे कई पुराने प्रतिबंधों को हटा दिया गया है जिससे एयरलाइंस ने अपना काम सुचारू कर दिया है। अब ट्रंप के नए आदेश के बाद वेनेजुएला का अपना आकाश भी शुक्रवार से खुल जाएगा जिससे वहां जाने वाले यात्रियों के लिए एक स्थायी और सुरक्षित हवाई गलियारा तैयार होगा। अधिकारियों का मानना है कि इस साहसिक फैसले से दक्षिण अमेरिका में शांति आएगी और अंतरराष्ट्रीय विमानन क्षेत्र को एक नया और व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मार्ग वापस मिल सकेगा।






