रूस में भीषण ट्रेन हादसा
ब्रांस्क: पश्चिमी रूस के ब्रांस्क शहर में भीषण हादसा हुआ है। यहां शनिवार रात एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए हैं। मॉस्को रेलवे ने इसे लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि ट्रेन रूस की राजधानी मॉस्को से देश के पश्चिमी भाग में क्लिमोव जा रही थी, तभी वह विगोनिचस्की जिले में पटरी से उतर गई। इसमें कहा गया कि पुल क्षतिग्रस्त हो गया था।
ब्रांस्क क्षेत्रीय गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज़ ने टेलीग्राम पर घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि कुछ यात्री घायल हुए हैं, आपातकालीन सेवाएं और सरकारी अधिकारी घटनास्थल पर काम कर रहे हैं। रूस के मिनिस्ट्री ऑफ इमरजेंसी के मुताबिक, यह दुर्घटना फेडरल हाईवे के पास हुई और कई रेस्क्यू टीमें तैनात की गई हैं।
इस घटना को लेकर रूसी की सरकारी समाचार एजेंसियों RIA और TASS ने बताया कि मृतकों में ट्रेन का लोको पायलट भी शामिल है। वहीं इंडिपेंडेंट टेलीग्राम चैनल बाजा और शॉट ने दावा किया कि पुल को जानबूझकर उड़ाया गया हो सकता है, हालांकि अभी तक इन रिपोर्टों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की गई है। इसके अलावा यूक्रेन की ओर से इसे लेकर कोई तत्काल टिप्पणी नहीं की गई है।
BREAKING NEWS !! ‼️🇷🇺🏴☠️ In the Bryansk region, a bridge was preliminarily blown up, under which a passenger train Moscow – Klimovo was passing at that time and derailed – media ▪️So far, 22 people are known to have been injured, several people are in critical condition.… pic.twitter.com/5xjQ7w0izr — 𝐃𝐚𝐯𝐢𝐝 𝐙 🇷🇺 🇷🇺 (@SMO_VZ) May 31, 2025
यूक्रेन के साथ तीन साल पहले शुरू हुए युद्ध के बाद से, ब्रांस्क समेत रूस के कई और सीमावर्ती इलाकों में बार-बार ड्रोन हमले, हादसा कराने की साजिश और सीमा पार से गोलाबारी देखी गई है। रूसी मीडिया के मुताबिक, पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर ढह चुके पुल के मलबे से टकराकर डिरेल हो गई। वहीं कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पुल का गिरना संभवतः विस्फोट के कारण हुआ। लेकिन इसे लेकर अभी कोई स्पष्ट सूचना नहीं है। मौके पर मौजूद अधिकारी इस एंगल की भी जांच कर रहे हैं कि क्या पुल को किसी विस्फोट से ढहाया गया या यह अपने आप गिरा।