नेतन्याहू ने कतर से माफी मांगी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Trump-Netanyahu Meeting: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कतर के प्रधानमंत्री से पिछले दिनों दोहा पर किए गए हमले को लेकर माफी मांगी। इसे लेकर अब व्हाइट हाउस ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर जारी की है, जिसमें ट्रंप फोन पकड़े नजर आ रहे हैं और नेतन्याहू सिर झुकाए कागज से पढ़कर माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं।
यह तस्वीर सोमवार को ओवल ऑफिस में ली गई थी। इसमें नेतन्याहू और कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी के बीच हुई बातचीत दिखती है। अधिकारियों के मुताबिक, नेतन्याहू से मिलने के दौरान ट्रंप ने फोन पर यह बातचीत की थी। बातचीत में नेतन्याहू ने दोहा में हमास नेताओं पर हमले के लिए माफी मांगी थी। अब यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दोहा में इजरायल के हमले में पाँच लोग मारे गए थे, जिनमें हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी खलील अल-हय्या का बेटा भी शामिल था। ट्रंप ने शुरू में कहा था कि उन्हें इस हमले की कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन बाद में पता चला कि नेतन्याहू ने अकेले ही यह हमला किया था, जिससे ट्रंप नाराज थे। ट्रंप ने इसे लेकर नेतन्याहू को फोन करके अपनी नाराजगी जाहिर की थी। कतर ने भी इस हमले की निंदा की और कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है।
For those who mock PM Netanyahu and claim he was “humiliated” by apologizing to Qatar –
let’s set the record straight: the Prime Minister apologized only for the death of the Qatari guard, not for the attempt to eliminate Hamas leaders. Netanyahu is a master of diplomacy. He… pic.twitter.com/RWkIPqd0ue — The Voice Of Truth 🙌 (@thevoicetruth1) October 1, 2025
नेतन्याहू ने बताया कि उनके पास जल्दी कार्रवाई करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। जब नेतन्याहू वाशिंगटन आए, तो ट्रंप ने स्थिति को शांत करने के लिए तीन-तरफा बातचीत करने की योजना बनाई। नेतन्याहू ने कतर के प्रधानमंत्री के सामने 9 सितंबर के हमले के लिए गहरा अफसोस जताया और कहा कि वह ऐसे हमले दोबारा नहीं होने देंगे।
यह भी पढ़ें: गाजा में खाने के बदले…जिस्म नोचने की फिराक में भेड़िये, महिलाओं की आपबीती सुन खौल उठेगा खून
नेतन्याहू और ट्रंप की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोगों ने इसे ऐतिहासिक बताया है। नेतन्याहू के राजनीतिक करियर में बहुत कम ऐसे मौके आए हैं जब उन्होंने किसी दूसरे देश से माफी मांगी हो। हालांकि इससे पहले उन्होंने 1997 में जॉर्डन में हमास के प्रवक्ता खालिद मेशाल को मारने की कोशिश करते पकड़े गए मोसाद एजेंट्स के पकड़े जाने पर जॉर्डन से माफी मांगी थी। इसके अलावा 2006 में तुर्की से विवाद के बाद माफी मांगने के साथ 20 मिलियन डॉलर का मुआवजा भी दिया था।