पीएम मोदी का यूक्रेन दौरा (सोर्स:-सोशल मीडिया)
कीव: भारतीय प्रधानमंत्री मोदी अभी अपने ऐतिहासिक दौरे पर यूक्रेन में है। रूस के साथ जारी जंग के बीच पीएम मोदी का यूक्रेन दौरा कई माइनों में खास माना जा रहा है, लेकिन इन सबके बीच एक बात है जो अभी सुर्खियों में है। ऐसा माना जा रहा कि पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे के बाद रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध खत्म हो सकता है।
ऐसा हम नहीं कह रहे है ऐसी उम्मीद संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जताई है। गुटरेस ने पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे को लेकर कहा है कि कि प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन यात्रा से रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करने में मदद मिल सकती है।
ये भी पढ़ें:-पहले गले से लगाया फिर कंधे पर…, यूक्रेन दौरे पर राष्ट्रपति जेलेंस्की से कुछ इस अंदाज में पीएम मोदी ने की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूक्रेन दौरे को लेकर बातें तेज हो रही है, जाहिर सी बात इतने भयावह जंग के बीच यूक्रेन का दौरा करना कोई आसान काम नहीं है। इसी दौरे को लेकर यूएन महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि यूएन प्रमुख को उम्मीद है कि पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा से युद्ध को खत्म करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही दुजारिक ने कहा कि हमने कई राष्ट्राध्यक्षों और सरकार प्रमुखों को इस क्षेत्र का दौरा करते देखा है। हमें उम्मीद है कि ये यात्राएं हमें यूएनजीए प्रस्तावों और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार संघर्ष को हल करने के करीब ले जाएंगी।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड से 10 घंटो के ट्रेन के सफर के बाद आज यूक्रेन के राजधानी कीव पहुंचे। जहां उनका स्वागत गर्मजोश के साथ हुआ। इसके साथ ही पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की। जिसके बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ यूक्रेन नेशनल म्यूजियम पहुंचकर युद्ध में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास मरिंस्की पैलेस में मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी के स्वागत के लिए मरिंस्की पैलेस को पूरी तरह से सजाया गया है। विदेश मंत्री जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी पीएम मोदी के साथ कीव की इस यात्रा पर गए हैं।
ये भी पढ़ें:-PM Modi Ukraine Visit: ट्रेन से कीव पहुंचे पीएम मोदी, जेलेंस्की से करेंगे मुलाकात