इजरायल सुरक्षा समझौता करने की तैयारी में सीरिया (फोटो- सोशल मीडिया)
Israel Syria Deal: इजरायल ने हाल ही में कतर की राजधानी दोहा पर हवाई हमले किए थे। इसके बाद दुनिया के 60 मुसलमान देशों ने इस्लामिक नाटो संगठन के कतर में बैठक की थी। जिसमें सभी की सहमति के बाद इजरायल के हमले की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया था। लेकिन अब इस मीटिंग के कुछ दिन बाद ही एक मुस्लिम देश उसी इजरालय से एक बड़ा समझौता करने वाला है।
जानकारी के मुताबिक, सीरिया जो खुद सालों से इजरायल के हमले से परेशान रहा है। अब वो इजरायल के साथ एक सुरक्षा समझौता करने की तैयारी में है। इस बात की पुष्टि सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शारा ने खुद की है। शारा ने कहा है कि, इजरायल के साथ बातचीत चल रही है और दोनों देश जल्दी से एक समझौता कर सकते हैं।
सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शारा ने दमिश्म में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, देश को सुरक्षा समझौते की जरूरत है। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि सीरिया का एयरस्पेस सुरक्षित रहे और हमारी अखंडता एवं संप्रभुता बनी रहे। इजरायल ने पिछले दिनों ड्रूज समुदाय के मुद्दे को लेकर सीरिया पर हमले किए थे और उसके दक्षिणी हिस्से में सेना चली आई थी।
माना जा रहा है कि अगर दोनों देशों के बीच समझौता हो जाता है तो इजरायल अपनी सेना को वापस बुला लेगा। यह समझौता लंदन में हुई एक बैठक के बाद होने वाला है, जिसकी मध्यस्थता अमेरिका ने की है। इसके अलावा, इजरायल और सीरिया के बीच समझौता कराने के लिए कुछ महीने पहले डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अचानक सीरिया पर लगी सभी पाबंदियां हटा दी थीं।
यह भी पढ़ें: नहीं चलेगा अफगानिस्तान का बहाना, UN में भारत ने पाकिस्तान को फिर धोया, कहा- आतंक पर लगाम लाए PAK
इजरायल के साथ समझौते को लेकर शारा ने स्पष्ट किया कि इस पर अमेरिका या किसी अन्य देश का दबाव नहीं था। हालांकि, माना जा रहा है कि उनके इस फैसले के पीछे अमेरिका का हाथ हो सकता है। इस बात की शंका इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि शारा जल्द ही अमेरिका का दौरा करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के आने के बाद से इजरायल के साथ युद्ध विराम जैसी स्थिति कायम हुई है, जबकि हमारी सरकार के आने से पहले, 8 दिसंबर से लेकर हमारी सरकार के गठन तक, इजरायल ने सीरिया पर 1000 हमले किए थे।