सांकेतिक तस्वीर
Israel Drone Attacks Syria: इजरायली सेना ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर एक जोरदार हमला किया है। यह हमला मंगलवार को दमिश्क के दक्षिणी उपनगर किस्वा में ड्रोन के जरिए किया गया, जिसमें कम से कम छह सीरियाई सैनिक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इस हमले की पुष्टि सीरियाई सरकारी मीडिया और एक युद्ध पर निगरानी रखने वाले संगठन ने बुधवार को की।
सरकारी टीवी चैनल ‘अल-इखबरिया’ ने बताया कि हमला मंगलवार रात को हुआ और इसमें मारे गए सभी सैनिक सीरियाई सेना के थे, लेकिन हमले के बारे में ज्यादा विवरण नहीं दिया गया। इस हमले पर इजरायल सेना की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के अनुसार, ड्रोन हमले दमिश्क और दक्षिणी प्रांत स्वेदा को जोड़ने वाले क्षेत्र में हुए, जहां पिछले महीने सीरियाई सरकार समर्थक हथियारबंद समूहों और द्रूज अल्पसंख्यक के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं। इन झड़पों में भी कई लोग मारे गए थे, जिससे यह क्षेत्र तनाव का केंद्र बना हुआ है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ड्रोन हमले में सीरियाई सेना की कुछ सैन्य संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले भी इजरायल ने सीरिया में कई बार हमले किए हैं, जिनका उद्देश्य ईरान समर्थित लड़ाकों और हिज़्बुल्लाह जैसे संगठनों को निशाना बनाना रहा है। दिसंबर के बाद, जब बशर अल-असद सरकार कमजोर हुई, तब से इजरायल ने अपनी हवाई गतिविधियां तेज कर दी हैं, जिससे सीरियाई सेना के हथियार डिपो, ठिकाने और उपकरणों को भारी क्षति पहुंची है।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में दर्दनाक हादसा, बस पलटने से 25 लोगों की मौत, 27 घायल- VIDEO
सीरियाई सरकार लगातार हमलों की निंदा करती आई है और इन्हें अपनी संप्रभुता का उल्लंघन मानती है। वहीं, इजरायल अपने हमलों का बचाव करते हुए कहता आ रहा है कि वो ईरान की सैन्य उपस्थिति को सीमित करने के लिए यह कार्रवाई करता है ताकि अपने देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर सके। दमिश्क के दक्षिणी इलाके में हुए इस नए हमले ने एक बार फिर मध्य-पूर्व में बढ़ते तनाव और अस्थिरता की ओर ध्यान आकर्षित किया है। हालांकि सीरियाई सरकार ने अभी जवाबी कार्रवाई के संकेत नहीं दिए हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)