
तेलंगाना से 35 लोग सऊदी रवाना. फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Saudi Accident Update: सऊदी अरब में हुए भयावह बस हादसे में मारे गए भारतीय नागरिकों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। सऊदी सरकार ने घोषणा की है कि सभी मृतकों का अंतिम संस्कार इस्लामिक रीति-रिवाजों के अनुसार मक्का-मदीना के पास ही किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। भारत की ओर से भी मृतकों के परिवारों को सऊदी भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
तेलंगाना सरकार ने हादसे में मारे गए अपने राज्य के नागरिकों के परिवारों की सहायता के लिए विशेष कदम उठाए हैं। सरकार ने प्रत्येक परिवार से दो-दो सदस्यों को सरकारी खर्चे पर सऊदी भेजने का निर्णय लिया है। इसके लिए हज कमेटी को अधिकृत किया गया है। अब तक तेलंगाना से 35 परिजन सऊदी के लिए रवाना हो चुके हैं।
तेलंगाना सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद अजहरुद्दीन खुद इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। वे दो दिन पहले ही सऊदी अरब पहुंच चुके हैं और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय में कार्य कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि अंतिम संस्कार की पूरी प्रक्रिया मृतकों के सम्मान और धार्मिक परंपराओं के अनुरूप हो।
हादसे के बाद सऊदी प्रशासन ने सभी शवों की पहचान प्रक्रिया शुरू की। कई शवों की पहचान हो चुकी है और उनके मृतक प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं। हालांकि, कुछ शवों की पहचान जलने के कारण बेहद कठिन हो गई है। ऐसे मामलों में सऊदी सरकार डीएनए टेस्ट करा रही है ताकि प्रत्येक शव को सही परिजन से जोड़ा जा सके। मृतक प्रमाण पत्र जारी होने के बाद ही अंतिम संस्कार विधिवत शुरू होगा।
यह भी पढ़ें:- बड़े बदलाव की आहट! गाजा में ट्रंप के प्लान से आया भूचाल… हमास बोला, हथियार नहीं छोड़ेंगे!
गौरतलब है कि यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब उमराह के लिए गए यात्री मक्का-मदीना कॉरिडोर से गुजर रहे थे। इसी दौरान बस की टक्कर एक तेल टैंकर से हो गई, जिसके बाद भीषण विस्फोट हुआ। इस घटना में 45 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से अधिकांश तेलंगाना के रहने वाले थे। हादसे ने दोनों देशों को गहरे सदमे में डाल दिया है और पीड़ित परिवारों में शोक की लहर है।






