
पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में जोरदार धमाका, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Pakistan Supreme Court: पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट बिल्डिंग में बुधवार दोपहर एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे भवन में अफरा-तफरी मच गई। शुरुआती जानकारी में कहा गया था कि यह विस्फोट बेसमेंट में स्थित कैंटीन में गैस सिलेंडर फटने से हुआ, लेकिन बाद में सामने आई रिपोर्टों में दावा किया गया कि धमाका एयर-कंडीशनिंग सिस्टम की मरम्मत के दौरान हुआ।
स्थानीय टीवी मीडिया के हवाले से बताया कि सुप्रीम कोर्ट के सेंट्रल एसी सिस्टम में मरम्मत का काम चल रहा था तभी यह हादसा हुआ। अचानक हुए विस्फोट से कोर्ट परिसर में मौजूद वकील, जजों का स्टाफ और अन्य कर्मचारी घबराकर बाहर भागने लगे। धमाके की गूंज पूरी बिल्डिंग में सुनाई दी जिससे इमारत के कुछ हिस्सों में दरारें भी पड़ गईं।
🚨 Breaking:
An explosion occurred in the basement canteen of Pakistan’s Supreme Court, causing the entire building to shake. Emergency services have reached the site, and security around the court has been tightened. Casualty details are awaited. pic.twitter.com/DTPSXMP2xG — Leopard Eye (@leoparrd_eye) November 4, 2025
रिपोर्टों के अनुसार, कोर्ट नंबर 6 को सबसे ज़्यादा नुकसान पहुंचा है। धमाके के वक्त न्यायमूर्ति अली बाकर नजफी और न्यायमूर्ति शाहजाद मलिक वहां चल रही एक सुनवाई की अध्यक्षता कर रहे थे। फिलहाल दोनों जज सुरक्षित हैं।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि अधिकांश घायल वे कर्मचारी हैं जो एसी प्लांट के पास मरम्मत का काम कर रहे थे। घायलों को पास के पॉलीक्लिनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि एक एसी तकनीशियन लगभग 80% तक झुलस गया है।
इस्लामाबाद के आईजीपी अली नासिर रिजवी ने बताया कि पिछले कई दिनों से सुप्रीम कोर्ट के बेसमेंट कैंटीन में गैस लीक की शिकायतें आ रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह गैस विस्फोट था न कि किसी बम धमाके की साजिश। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके को सील कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:- इस जगह PAK करता है न्यूक्लियर टेस्ट, हर साल आते हैं 29 भूकंप… खुला गया बड़ा राज
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बेसमेंट में स्थित कैफेटेरिया केवल सुप्रीम कोर्ट कर्मचारियों के लिए आरक्षित है। वहां पिछले कुछ दिनों से एयर-कंडीशनर सिस्टम की मरम्मत का कार्य चल रहा था। अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत के दौरान गैस का रिसाव हुआ, जिससे यह हादसा हुआ।






