पाकिस्तान का नूर खान एयरबेस (फोटो- सोशल मीडिया)
Pakistan Noor Khan Airbase: भारतीय वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लगाया था। इसमें वायुसेना ने कई बड़े और सटीक हमले करते हुए पाकिस्तान के कई सैन्य और आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।
पाकिस्तान अब उन्ही सैन्य ठिकानों में से एक नूर खान एयरबेस को फिर से बनाने के काम में जुट गया है। इस बात का खुलासा हाल ही में सामने आई कुछ सैटेलाइट तस्वीर से हुआ। जिसमें एयरबेस पर तेजी से काम चलते नजर आ रहा है। भारतीय वायुसेना ने इसे ऑपरेशन सिंदूर के तहत पूरी तरह बर्बाद कर दिया था।
इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने ड्रोन, मिसाइलों और आधुनिक लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया। रिपोर्टों के अनुसार, सुखोई-30 से ब्रह्मोस मिसाइलें और राफेल विमान से स्कैल्प मिसाइलें दागी गईं। हालांकि सरकार ने इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
इस कार्रवाई में पाकिस्तान के नूरखान एयरबेस को भी निशाना बनाया गया, जो इस्लामाबाद से सिर्फ 25 किलोमीटर दूर है और काफी अहम माना जाता है। सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि इस एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचा है रनवे पर गड्ढे हो गए हैं, इमारतें ढह गई हैं, और वहां मौजूद विमान और हथियार भी तबाह हो गए हैं। अब पाकिस्तान इसे दोबारा बनाने की कोशिश कर रहा है।
इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित कुल नौ आतंकी ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया।
पाकिस्तान ने इस हमले के जवाब में भारत के कुछ शहरों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने उसकी सारी कोशिशों को नाकाम कर दिया।
यह भी पढ़ें: रेड अलर्ट पर इस्लामाबाद! पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, अब तक 883 लोगों की मौत
ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचाया है और उसे दिखा दिया है कि भारत अपनी सुरक्षा और संप्रभुता से कोई समझौता नहीं करेगा। यह कार्रवाई दिखाती है कि अगर भारत पर कोई हमला होता है, तो उसका जवाब सटीक और मजबूत तरीके से दिया जाएगा। अब पाकिस्तान अपने तबाह हुए ठिकानों को फिर से खड़ा करने में लगा है, लेकिन भारतीय वायुसेना की यह कार्रवाई उसके लिए एक बड़ी चेतावनी बन गई है।