लिटन दास (फोटो-सोशल मीडिया)
Litton Das Creates History: बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वो टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। लेकिन इसके बावजूद लिटन दास ने बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए टी20 इंटरनेशनल में 13 अर्धशतकीय पारी खेली थी। अब लिटन दास के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 अर्धशतकीय पारी हो गई है।
नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में लिटन दास ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 73 रन बनाए। इस अर्धशतक की मदद से उन्होंने अपना 14वां पचास प्लस स्कोर बनाया। 110 टी20 इंटरनेशनल मैचों में लिटन दास ने 126.52 की स्ट्राइक रेट से 1927 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 83 रन है।
यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे के खिलाड़ी ने रचा इतिहास, तोड़ा पोंटिंग, बाबर आजम समेत एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड
वहीं बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन पिछले साल विश्व कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अब तक 129 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 121.25 के स्ट्राइक रेट से 2551 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतकीय पारी खेली थी। टी20 में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रन का है।
तीसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। बारिश से रद्द होने के बाद बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया। बांग्लादेश की टीम ने सीरीज के पहला मुकाबला महज 13.3 ओवरों में ही 137 रनों का पीछा करते हुए 8 विकेट से जीत लिया था। पहले मैच में भी लिटन दास ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड की टीम महज 103 रनों पर ही ढेर हो गई। बांग्लादेश ने इस छोटे लक्ष्य को एक विकेट खोकर जीत लिया। बांग्लादेश ने मुकाबले को 9 विकेट से जीता और सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली थी। सलामी बल्लेबाज तंजिद तमीम ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।