जेनेलिया डिसूजा ने डार्क ब्राउन लहंगे में बिखेरा जलवा
Genelia D’Souza in Brown Lehenga: बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें और कॉमेडी रील्स शेयर करती रहती हैं। वह अपनी सादगी, मासूमियत और प्यारी मुस्कान के लिए जानी जाती हैं। फिल्मों से दूरी बनाने के बावजूद, वह अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। गुरुवार को जेनेलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीरें साझा कीं, जिन्हें देखकर फैंस उनके कायल हो गए।
इन तस्वीरों में जेनेलिया डार्क ब्राउन कलर के खूबसूरत लहंगे में नजर आ रही हैं, जिसमें गोल्डन स्ट्राइप्स का काम है। उनके आउटफिट की सबसे खास बात उनका हल्का बेज कलर का फ्लोरल दुपट्टा है, जिस पर नीले, लाल और हरे रंग के फूलों की नाजुक कढ़ाई है। जेनेलिया ने अपने लुक को ट्रेडिशनल ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया। उन्होंने कुंदन का चोकर हार, भारी झुमके और कंगनों का सेट पहना हुआ है।
जेनेलिया के हल्के कर्ल किए बाल पीछे बंधे हैं और उसमें सफेद फूलों का छोटा सा गजरा उनके पूरे गेटअप को रॉयल टच दे रहा है। पहली तस्वीर में जेनेलिया नीचे बैठी हैं, चेहरे पर हल्की मुस्कान और नजरें झुकी हुईं। यह फोटो देखकर लगता है जैसे वह किसी ख्यालों में खोई हों। दूसरी तस्वीर क्लोजअप है, जिसमें वह अपनी पलकों को झुकाते हुए बेहद खूबसूरत पोज देती दिख रही हैं। तीसरी तस्वीर में वह खड़ी होकर कहीं और देख रही हैं, जैसे किसी का इंतजार कर रही हों।
ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: पाखी-जस्सी की लड़ाई से फिनाले में मचा हंगामा, अनुपमा ने किया बीच-बचाव
इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए जेनेलिया डिसूजा ने लिखा कि हर दिन मुस्कुराने की वजह ढूंढे। उनके इस पॉजिटिव मैसेज ने फैंस का दिल जीत लिया। पोस्ट शेयर होते ही कमेंट्स की झड़ी लग गई। एक फैन ने लिखा कि आपकी स्माइल ही तो हमारी मुस्कान की वजह है। दूसरे ने लिखा कि आपकी खूबसूरती की बात ही अलग है। वहीं, कई फैंस ने उन्हें एथनिक क्वीन का खिताब दिया।जेनेलिया का यह ट्रेडिशनल लुक इस बात का सबूत है कि वह आज भी उतनी ही ग्लैमरस और प्यारी लगती हैं, जितनी फिल्मों के दौर में लगती थीं।