पाकिस्तान जेल के बाहर इमरान खान की बहन पर अंडा फेंका गया (फोटो- सोशल मीडिया)
Imran Khan Sister Aleema Khanum Egg Thrown: रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर एक नयां वाक्या गठित हो गया जब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खानम पर एक अंडा फेंका गया जो सीधा जाकर उनकी मुंह को लगा। यह घटना तब हुई जब वह तोशाखाना मामले की सुनवाई के बाद मीडिया से बात कर रही थीं। वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि अंडा सीधे उनकी ठोड़ी पर लगा और फिर उनके कपड़ों पर जा गिरा। इस अप्रत्याशित हमले से वहां मौजूद लोग सन्न रह गए और एक महिला को चिल्लाते हुए सुना गया, “यह कौन है?” और “यह किसने किया?”
इस पूरी घटना के दौरान अलीमा खानम हैरान तो हुईं, लेकिन उन्होंने अपना संयम नहीं खोया। उन्होंने शांति से कहा, “कोई बात नहीं, जाने दो।” यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने एक नई बहस को जन्म दे दिया है। यह घटना उस दिन हुई जब इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ तोशाखाना मामले की सुनवाई 8 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। इस मामले में खान पर सरकारी खजाने से मिले उपहारों को अवैध रूप से बेचने का आरोप है।
Strongly condemn the disgraceful act of throwing an egg at Aleema Khanum, sister of former Prime Minister Imran Khan. No political disagreement should ever justify such disrespect. Pakistan’s politics need dialogue, not humiliation. #AleemaKhanum #StayStrongAleemaKhan pic.twitter.com/U5e2J1djPc
— SAQIB (@saqibhussaiinn) September 5, 2025
पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार की गईं दोनों महिलाएं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की ही समर्थक थीं। वे अलीमा खानम द्वारा एक पत्रकार के सवाल का जवाब न देने से नाराज थीं। दरअसल, पत्रकार तैय्यब बलूच के बारे में सवाल पूछ रहे थे, जिन्होंने अलीमा पर चंदे के पैसे से संपत्ति खरीदने का आरोप लगाया था। पत्रकारों ने पूछा, “आपने सवाल का जवाब नहीं दिया; बल्कि तैय्यब बलूच को धमकाया गया। क्या सवाल पूछना गुनाह है?” तैय्यब बलूच ने यह भी दावा किया था कि पीटीआई की टीम ने उनके खिलाफ एक अभियान चलाया और उन्हें धमकियां भी दीं।
यह भी पढ़ें: कश्मीर के सांसद की किन्नरों ने कर दी कुटाई, रशीद पर तिहाड़ में जानलेवा हमला; चमत्कार से बची जान
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। पीटीआई समर्थकों ने इस पूरे घटनाक्रम की कड़ी निंदा की है। एक्स पर एक यूजर ने लिखा, “ऐसा व्यवहार न केवल अनैतिक है, बल्कि दुर्भाग्यपूर्ण भी है, क्योंकि यह राजनीतिक असहमति को अपमान और हमलों में बदल देना कतई सही नहीं है। मतभेद एक बात है, लेकिन शिष्टाचार और सम्मान को कभी नहीं त्यागना चाहिए।” वहीं, एक अन्य यूजर ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर राजनीतिक विरोधियों को जिम्मेदार ठहराते हुए दावा किया, “यह शर्मनाक कृत्य असीम मुनीर और नून लीग का है; ये लोग खान और उनके परिवार से बेहद डरते हैं।” गौरतलब है कि इमरान खान को अगस्त 2023 में 14 करोड़ पाकिस्तानी रुपये से अधिक मूल्य के तोशाखाना उपहार बेचने के आरोप में तीन साल की जेल की सजा सुनाई गई थी।