इमरान खान ने असीम मुनीर पर लगाया आरोप, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
Pakistan Hindi News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संरक्षक इमरान खान ने बुधवार को सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर कड़ा प्रहार किया। इमरान ने मुनीर को “सत्ता का लालची” बताते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि वह देश में “सबसे बदतर किस्म की तानाशाही” थोप रहे हैं।
लगभग दो वर्षों से कई मामलों में जेल की सजा काट रहे 72 वर्षीय इमरान खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर असीम मुनीर पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने लिखा कि “जनरल असीम मुनीर सत्ता की भूख में इतने अंधे हो चुके हैं कि पाकिस्तान में लोकतंत्र को पूरी तरह रौंद दिया है और तानाशाही की हद पार कर दी है। न तो उनके भीतर नैतिक मूल्यों की समझ है और न ही इस्लामी सिद्धांतों की।”
इमरान खान ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में लोकतंत्र अब सिर्फ नाम का रह गया है और असली ताकत पूरी तरह से एक ही शख्स के हाथों में सिमट गई है। उन्होंने कहा, “यह लोकतंत्र नहीं बल्कि असीम मुनीर की तानाशाही है।” साथ ही तंज कसते हुए इमरान बोले कि यही कारण है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ नहीं, बल्कि मुनीर को बुलावा भेजा।
इमरान खान ने अपने पोस्ट में आरोप लगाया कि जेल में उन्हें लगातार यातनाएं दी जा रही हैं। उनका कहना है कि उन्हें पूरी तरह से अकेले एकांत कारावास में रखा गया है और पिछले तीन महीनों में सिर्फ तीन बार ही किसी से मुलाकात की अनुमति दी गई। उन्होंने बताया कि न तो परिवार से और न ही वकीलों से लंबे समय तक संपर्क करने दिया जाता है। खान के मुताबिक, यह सब उन्हें मानसिक रूप से तोड़ने की साजिश है।
यह भी पढ़ें:- मासूमों पर ताबड़तोड़ फायरिंग… US के स्कूल में चली गोली, दो बच्चों की मौत, कई की हालत गंभीर
उन्होंने दावा किया कि उनके राजनीति से असंबंधित कुछ रिश्तेदारों को भी अगवा कर लिया गया है ताकि उन पर दबाव बढ़ाया जा सके। साथ ही, उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी बुशरा बेगम को भी पिछले आठ महीनों से एकांत कारावास में रखा गया है और उन पर इमरान खान से अलग होने का दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन खान ने साफ किया कि “बुशरा आज भी मजबूती से मेरे साथ खड़ी हैं।”