नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने दिया इस्तीफा (फोटो- सोशल मीडिया)
Nepali Gen Z Protests: नेपाल में सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन जारी हैं। यह प्रदर्शन सरकार के उस फैसले के बाद हो रहे हैं, जिसमें जिसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिया गया कि ये देशविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। जिसके विरोध में छात्र सड़कों पर आ गए। इसी बीच नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने इस्तीफा दे दिया है।
लेखक ने पहले ही कांग्रेस पार्टी के नेताओं को अपने इस्तीफे की मंशा से अवगत करा दिया था, साथ ही जान-माल के नुकसान को अकल्पनीय त्रासदी बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे कठिन समय में पद पर बने रहना नैतिक रूप से गलत होगा, खासकर जब सरकार विरोध प्रदर्शनों से निपटने के तरीके को लेकर बढ़ती आलोचना का सामना कर रही है।
इस बीच, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (RSP) ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से इस्तीफे की मांग करते हुए राजनीतिक दबाव और बढ़ा दिया है। पार्टी के महासचिव कबींद्र बुर्लाकोटी ने जेन-जेड प्रदर्शनकारियों पर सरकारी कार्रवाई को “क्रूर” करार देते हुए नए राष्ट्रीय चुनावों की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार अब अपनी नैतिक और राजनीतिक वैधता खो चुकी है।
Just In: Home Minister Ramesh Lekhak has resigned. pic.twitter.com/BSAYQNR4CL
— trending Nepal (@trending_Nepal) September 8, 2025
स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के अनुसार, अब तक 19 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है, जिनमें 16 केवल काठमांडू में मारे गए हैं। देश भर में 347 लोग घायल हैं और उनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। ये आंदोलन सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और शासन व आर्थिक असमानता के खिलाफ जनता की व्यापक नाराजगी के चलते शुरू हुए।
विरोध प्रदर्शन कई जिलों में फैल गए हैं, जिससे हालात और बिगड़ गए हैं। बुटवल, भैरहवा और इटाहरी में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री आवास बलुवतार में एक आपात कैबिनेट बैठक जारी है।
यह भी पढ़ें: राजशाही से लेकर…संविधान तक, 5 मौके जब शांत रहने वाले नेपाल में भड़क उठी हिंसा, जानिए पूरा इतिहास
दमक में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री ओली के निजी आवास पर पथराव किया और पूर्व-पश्चिम राजमार्ग को जलते टायरों से अवरुद्ध कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने चेतावनी स्वरूप गोलियां चलाईं, और कुछ स्थानों पर सीधे फायरिंग भी हुई, जिससे और लोगों के हताहत होने की खबर है।