यरूशलेम में यात्री बस पर हमला (फोटो- सोशल मीडिया)
Terrorist Attack in Jerusalem: इजराइल पर एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। सोमवार को उत्तरी यरुशलम के एक चौराहे आतंकियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया। बस स्टॉप के पास अचानक गोलियां चलने से इलाके में अफरातफरी मच गई। इस हमले में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हुए हैं। इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हमास को आंतिम चेतावनी देने के बाद हुई।
इजराइली पुलिस के मुताबिक, दो हमलावरों ने एक बस में सवार होकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने दोनों हमलावरों को मौके पर ही ढेर कर दिया। हालांकि, पुलिस ने हमलावरों की पहचान या उनकी संबद्धता को लेकर अब तक कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है।
यह हमला यरुशलम के उत्तरी प्रवेश द्वार पर एक प्रमुख चौराहे पर हुआ, जो पूर्वी यरुशलम की यहूदी बस्तियों की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित है। इजराइली मीडिया में आए वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि सुबह के व्यस्त समय में लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे। घटनास्थल पर शीशे बिखरे हुए थे और घायल लोग सड़क व फुटपाथ पर पड़े हुए थे।
SHARE FOR THE WORLD TO SEE: Dramatic footage shows civilians flee as terrorists open fire at crowds of innocent men, women and children simply going about their morning in Jerusalem.
Some 15 people were shot, 5 killed and 7 seriously wounded in the shooting terror attack today.… pic.twitter.com/fQM1yPp3vX
— MummyisTired (@MummyisT) September 8, 2025
फिलहाल किसी भी फिलीस्तीनी आतंकी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, गाजा में जारी युद्ध के चलते वेस्ट बैंक और इजराइल में हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं। अक्टूबर 2024 में इसी तरह का एक बड़ा हमला हुआ था, जिसमें वेस्ट बैंक के दो फिलीस्तीनियों ने तेल अवीव में गोलीबारी कर 7 लोगों को मार डाला था। उस हमले की जिम्मेदारी हमास की सैन्य शाखा ने ली थी।
यह भी पढ़ें: ‘ये है लास्ट वार्निंग…’ हमास के लिए अब समय खत्म, ट्रंप की चेतावनी के बाद दुनिया में बढ़ा तनाव
उत्तरी यरुशलम में यह ताजा हमला ऐसे समय पर हुआ है जब हाल ही में इजराइली सेना ने गाजा में एक ऊंची इमारत को ध्वस्त किया था। इस कार्रवाई के बाद इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने चेतावनी दी थी कि “यह तो सिर्फ शुरुआत है” और अब सैन्य कार्रवाई और तेज होगी। इसके अलावा माना जा रहा है कि इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का आदेश सकते हैं। इससे पहले भी जब-जब इजराइल पर इस प्रकार के हमले हुए हैं नेतन्याहू ने आतंकियों के कड़ा जवाब दिया है।