कीकू शारदा और अरबाज पटेल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rise and Fall Latest Episode: रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ अब अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है और इसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। खासकर कॉमेडियन कीकू शारदा और अरबाज पटेल के बीच होने वाली जबरदस्त टक्कर ने शो की चर्चा को और भी बढ़ा दिया है। हाल ही में इस टक्कर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें कीकू शारदा अरबाज पटेल पर खुलकर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में कीकू शारदा ने अरबाज के शो में आने की मंशा पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “अरबाज जिस दुनिया से आते हैं, उनका न तो कलाकार बनने का मकसद है और न ही एक्टिंग का। उनका बस यही मकसद है कि अपनी पर्सनैलिटी के दम पर लड़ाई करना।” इस पर अरबाज पटेल भी जवाब देने की कोशिश करते दिख रहे हैं, लेकिन कीकू शारदा का जोश और बेबाकी साफ नजर आ रही है।
इस हफ्ते ‘राइज एंड फॉल’ में कंटेस्टेंट्स को दो वर्गों में बांटा गया है, रूलर्स और वर्कर्स। वर्कर्स की लिस्ट में शामिल हैं अर्जुन बिजलानी, कुब्रा सैत, संगीता फोगाट, अनाया बांगर, आरुष भोला, आकृति नेगी और नूरिन शा। वहीं रूलर्स के रूप में कीकू शारदा, धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण, आहना कुमरा, बाली, नयनदीप रक्षित, अरबाज पटेल और पवन सिंह नजर आ रहे हैं। शो को बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ‘मैंने अपमान का जवाब अपमान से नहीं दिया…’ धनश्री वर्मा ने चहल से तलाक पर कही ये बात
इसके अलावा कीकू शारदा पहले भी चर्चा में रहे हैं, खासकर जब उनके और कृष्णा अभिषेक के बीच झगड़े की खबरें सामने आई थीं। हालांकि, दोनों कलाकारों ने तुरंत इस बात का खंडन किया था कि उनके बीच कोई मनमुटाव है। कीकू शारदा ने साफ किया था कि वे ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का हिस्सा बने रहेंगे और कभी छोड़ने का इरादा नहीं रखते।
फैंस इस नए रियलिटी शो में कंटेस्टेंट्स के बीच चल रहे ड्रामा को लेकर बेहद उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी देखा जा रहा है और लोग कीकू शारदा की बेबाकी और अरबाज पटेल के रिएक्शन पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ‘राइज एंड फॉल’ का रोमांचक कॉन्सेप्ट इसे अलग बनाता है, जहां रूलर्स और वर्कर्स के बीच पेंटहाउस तक पहुंचने की जद्दोजहद को दर्शाया जाता है। यह शो हर दिन दोपहर 12 बजे अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जा रहा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)