50 राज्यो में ट्रंप के खिलाफ देशव्यापी उबाल, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति, हाल ही में वैश्विक व्यापार और टैरिफ को लेकर उठाए गए कदमों और अपने कुछ विवादास्पद निर्णयों के कारण अपने ही देश में आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं। पिछले दो दिनों से अमेरिका के कई शहरों में उनके खिलाफ व्यापक विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। ट्रंप की नीतियों से नाराज़ जनता सड़कों पर उतर आई है और बैनर, पोस्टर व नारों के ज़रिए प्रशासन की नीतियों के प्रति अपना विरोध प्रकट कर रही है।
‘गुड ट्रबल लाइव्स ऑन’ नाम का ये आंदोलन अमेरिका के 50 राज्यों में हो रहा है । न्यूयॉर्क में प्रदर्शनकारियों ने इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) दफ्तर के पास एक चौराहे को अवरुद्ध कर दिया। एक अन्य प्रदर्शन के दौरान, जब लोग इमिग्रेशन कोर्ट के बाहर जुटे, तो उन्होंने ‘गुड ट्रबल लाइव्स ऑन’ नेशनल डे ऑफ प्रोटेस्ट के तहत ट्रंप प्रशासन के विरोध में तख्तियां उठाई हुई थीं।
अमेरिका के अटलांटा (जॉर्जिया), सेंट लुइस (मिसौरी), ओकलैंड (कैलिफोर्निया) और एनापोलिस (मैरीलैंड) सहित लगभग 1600 स्थानों पर ट्रंप के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। इन प्रदर्शनों में ट्रंप प्रशासन की स्वास्थ्य सेवाओं में कटौती, कड़ी इमिग्रेशन नीतियों और अन्य विवादित नीतिगत फैसलों का विरोध किया गया। साथ ही, यह अभियान दिवंगत कांग्रेस नेता और नागरिक अधिकारों के प्रतीक जॉन लुईस को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से भी आयोजित किया गया था।
This is more than a protest; it’s a moral reckoning. We took to the streets in DC today to speak out against the Trump administration, because as Rep. John Lewis taught us, progress will come, but it will not come on its own! #GoodTroubleLivesOn pic.twitter.com/8ojV72HSNp
— SEIU (@SEIU) July 18, 2025
‘गुड ट्रबल’ आंदोलन का नाम अमेरिकी नागरिक अधिकार नेता जॉन लुईस के एक प्रेरणादायक संदेश से लिया गया है, जो उन्होंने 2020 में अपनी मृत्यु से पहले दिया था। उन्होंने लोगों से आग्रह किया था: “अच्छी परेशानी में पड़ो, ज़रूरी परेशानी में पड़ो और अमेरिका की आत्मा को बचाओ।” जॉन लुईस ‘बिग सिक्स’ नामक प्रमुख नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं के अंतिम जीवित सदस्य थे, जिनका नेतृत्व डॉ. मार्टिन लूथर किंग जूनियर ने किया था। लुईस ने हमेशा अहिंसा के माध्यम से सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी। ‘गुड ट्रबल’ आंदोलन उन्हीं के विचारों और संघर्षों को आगे बढ़ाने का प्रयास है।
यह भी पढे़ें:- VIDEO: पाक में बाढ़ से तबाही! लाइव रिपोर्टिंग के दौरान बहा पत्रकार, 116 की मौत
पब्लिक सिटीजन संगठन की सह-अध्यक्ष लीसा गिल्बर्ट ने प्रदर्शन से पहले कहा, “हम अपने देश के इतिहास के एक बेहद चिंताजनक दौर से गुजर रहे हैं। शासन में बढ़ती तानाशाही प्रवृत्तियों और अव्यवस्था के कारण हम सभी प्रभावित हो रहे हैं… ऐसे समय में जब हमारे लोकतांत्रिक अधिकार, स्वतंत्रता और मूलभूत अपेक्षाएं खतरे में हैं।”
इस राष्ट्रव्यापी अभियान का मकसद ट्रंप प्रशासन की उन नीतियों और फैसलों का विरोध करना है, जिन्हें अनेक नागरिक मानवाधिकारों का उल्लंघन और लोकतांत्रिक सिद्धांतों पर सीधा हमला मानते हैं।