सांकेतिक एआई फोटो
NASA Alert For America: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक चौंकाने वाली चेतावनी जारी की है, जिसने राष्ट्रपति ट्रंप की चिंता बढ़ा दी है। नासा ने एक मैप जारी कर बताया है कि कैलिफोर्निया के कई शहर समुद्र में डूबने की कगार पर पहुंच चुके हैं। इस स्थिति से लाखों लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ट्रंप प्रशासन ने तुरंत ठोस कदम नहीं उठाए, तो आने वाले समय में हालात इतने बिगड़ सकते हैं कि अमेरिका का बड़ा हिस्सा पानी में डूब सकता है। यह खुलासा नासा की ताज़ा रिसर्च में किया गया है।
NASA के हालिया अध्ययन में चेतावनी दी गई है कि खाड़ी क्षेत्र के बड़े शहर जैसे सैन फ्रांसिस्को, लॉस एंजिल्स और सैन डिएगो समुद्र के बढ़ते जलस्तर के चलते धीरे-धीरे डूब रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि समुद्री तूफानों की स्थिति में इन इलाकों में भयंकर बाढ़ का खतरा बढ़ जाता है। इसकी मुख्य वजह भूजल का अत्यधिक दोहन, तेज़ शहरीकरण और मानवीय हस्तक्षेप हैं, जिनसे समुद्र तटीय ज़मीन धंस रही है। हालात को काबू में रखने के लिए सरकार को तुरंत बड़े पैमाने पर ठोस और राहतकारी कदम उठाने की आवश्यकता है।
साइंस एडवांसेज जर्नल में प्रकाशित नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL), कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और NOAA की एक हालिया स्टडी में 2015 से 2023 तक के हाई-रिज़ॉल्यूशन सैटेलाइट रडार डाटा का विस्तार से विश्लेषण किया गया। इस रिसर्च में उन हॉटस्पॉट्स की पहचान की गई है, जो समुद्र में डूबने की सबसे बड़ी आशंका झेल रहे हैं।
NASA ने जारी किया नक्शा
रिपोर्ट के अनुसार कई शहरों की जमीन तेजी से नीचे धंस रही है। खासकर कैलिफोर्निया के निचले तटीय इलाकों में 2050 तक समुद्र का स्तर 17 इंच (करीब 1.4 फीट) तक बढ़ सकता है। अनुमान है कि ये शहर हर साल 0.4 इंच (10 मिलीमीटर) से भी अधिक की दर से नीचे धंस रहे हैं, जबकि समुद्र स्तर में वृद्धि का मुख्य कारण जलवायु परिवर्तन है।
यह भी पढ़ें:- अब नहीं मिलेगा VISA! चीन के तरफ से काम करने वाले सेंट्रल अमेरिकन्स को लेकर US का कड़ा फैसला
साइंस एडवांसेज जर्नल में प्रकाशित नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL), कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और NOAA की एक स्टडी के मुताबिक, 2015 से 2023 तक हाई-रिज़ॉल्यूशन सेटेलाइट रडार डाटा का गहन विश्लेषण किया गया। इस रिसर्च में समुद्र में डूबने वाले हॉटस्पॉट्स की पहचान सामने आई है। रिपोर्ट बताती है कि कई शहरों की ज़मीन तेज़ी से धंस रही है। खासकर कैलिफोर्निया के निचले तटीय इलाकों में 2050 तक समुद्र का स्तर 17 इंच (करीब 1.4 फीट) तक बढ़ सकता है। अनुमान है कि ये शहर हर साल 0.4 इंच (10 मिलीमीटर) से भी अधिक की दर से नीचे धंस रहे हैं, जबकि समुद्र स्तर में वृद्धि का मुख्य कारण जलवायु परिवर्तन है।