
सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
The Family Man 3 Success Party: साउथ की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु और निर्देशक राज निदिमोरु ने 1 दिसंबर को अपने निजी समारोह में शादी की थी। शादी के कुछ ही दिन बाद कपल ने काम पर वापसी की और ‘द फैमिली मैन 3’ की सक्सेस पार्टी में पहली बार पब्लिक में नजर आए। उनकी यह सार्वजनिक एंट्री फोटोग्राफरों के लिए खास अवसर बन गई।
दरअसल, हाल ही में राज निदिमोरु और सामंथा ने पैपराजी के सामने मुस्कुराते हुए नई शुरुआत के लिए बधाई स्वीकार की। राज थोड़ा शरमा गए और बाद में फोटोग्राफरों को थैंक यू कहा। इस दौरान उनके साथ डीके और मनोज बाजपेयी भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर ‘द फैमिली मैन 3’ की सफलता का जश्न मनाया और पार्टी का पूरा आनंद लिया।
सामंथा और राज की शादी कोयंबटूर के ईशा योग सेंटर में हुई थी। शादी में कपल ने लिंग भैरव विवाह चुना, जिसे एक ‘भूत शुद्धि विवाह’ समारोह के रूप में संपन्न किया गया। सामंथा ने इस अवसर पर डिजाइनर लाल साड़ी पहनी थी और वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। समारोह में कपल के करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए।
सामंथा पहले अभिनेता नागा चैतन्य से शादी कर चुकी थीं, जबकि राज निदिमोरु ने 2015 में श्यामली डे से शादी की थी। सामंथा और नागा का तलाक 2021 में हुआ, वहीं राज और श्यामली का तलाक 2022 में संपन्न हुआ।
सामंथा और राज निदिमोरु की नजदीकियों की खबरें ‘द फैमिली मैन 2’ और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में साथ काम करने के दौरान सामने आई थीं। दोनों को तिरुपति मंदिर में एक साथ देखा गया था। ‘द फैमिली मैन 2’ के बाद उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग बन गई और रिश्ता और मजबूत हुआ।
शादी के बाद सामंथा रुथ प्रभु ने अपने नए प्रोजेक्ट ‘Ma Inti Bangaram’ की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म के सेट पर उन्होंने वैनिटी वैन में तैयार होते हुए अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं। सामंथा और राज निदिमोरु की शादी और पब्लिक एंट्री दर्शकों और फैंस के लिए खास रही, और दोनों अब अपने निजी और पेशेवर जीवन में नई शुरुआत कर रहे हैं।






