
जेलेंस्की-ट्रंप मीटिंग से पहले दहला कीव, सांकेतिक फोटो (सो. एआई डिजाइन)
Russia-Ukraine War News In Hindi: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच शनिवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए। शहर के अलग-अलग इलाकों में कई जोरदार धमाके सुनाई दिए जिनकी आवाज दूर-दूर तक गूंजी। इससे पहले ही यूक्रेनी अधिकारियों ने चेतावनी जारी कर दी थी कि राजधानी पर मिसाइल हमले का खतरा बना हुआ है।
कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी में धमाकों की पुष्टि हुई है और एयर डिफेंस फोर्स सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे तुरंत शेल्टर में रहें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।
धमाकों के तुरंत बाद यूक्रेन की वायु सेना ने शनिवार तड़के देशभर में हवाई अलर्ट जारी कर दिया। एयरफोर्स के अनुसार, कई मिसाइलें और ड्रोन कीव सहित यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों के ऊपर उड़ते देखे गए। एक अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी के मुताबिक, मौके पर मौजूद पत्रकारों ने न सिर्फ तेज धमाकों की आवाज सुनी बल्कि आसमान में तेज रोशनी भी देखी गई जिससे कुछ समय के लिए पूरा आसमान नारंगी रंग में चमक उठा।
यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि एयर डिफेंस सिस्टम ने संभावित हमलों को रोकने के लिए जवाबी कार्रवाई की, हालांकि नुकसान और हताहतों को लेकर तत्काल कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। राजधानी में सार्वजनिक परिवहन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ और कई इलाकों में लोग घंटों तक शेल्टर में रहने को मजबूर रहे।
यह हवाई अलर्ट ऐसे समय पर जारी हुआ है जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की रविवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फ्लोरिडा में मुलाकात करने वाले हैं। इस बैठक को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहले से ही काफी चर्चा है क्योंकि यह युद्ध के संभावित समाधान से जुड़ी कूटनीतिक कोशिशों का हिस्सा मानी जा रही है।
इसी बीच रूस ने यूक्रेन और उसके यूरोपीय समर्थकों पर आरोप लगाया है कि वे अमेरिका की मध्यस्थता वाली शांति योजना को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। रूस का दावा है कि जेलेंस्की और उनके सहयोगी किसी भी ऐसे प्रस्ताव के खिलाफ हैं जिससे युद्ध मौजूदा मोर्चों पर थम सके।
इस सप्ताह जेलेंस्की की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, एक नया 20-सूत्रीय प्रस्ताव सामने आया है। इस प्रस्ताव के तहत युद्ध को मौजूदा फ्रंट लाइन पर रोकने की बात कही गई है साथ ही पूर्वी यूक्रेन में गैर-सैन्यीकृत बफर जोन बनाने की संभावना भी जताई गई है। हालांकि, इस योजना को लेकर अभी तक रूस की ओर से सहमति के स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं।
यह भी पढ़ें:- VIDEO: जापान में बर्फबारी बनी काल, हाईवे पर भिड़ीं 50 से अधिक गाड़ियां; हादसे में 26 लोग घायल
लगातार हो रहे हमलों और कूटनीतिक तनाव के बीच, कीव के नागरिकों के लिए यह एक और डरावनी रात साबित हुई, जो यह दिखाती है कि युद्ध फिलहाल थमने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं।






