
जापान में बर्फबारी बनी काल, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Japan News In Hindi: जापान में खराब मौसम एक बार फिर लोगों के लिए जानलेवा साबित हुआ है। साल खत्म होने से पहले शुरू हुई छुट्टियों के बीच देश में बर्फबारी ने यातायात व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। इसी बीच जापान के एक प्रमुख हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी।
यह दुर्घटना जापान की राजधानी टोक्यो से करीब 160 किलोमीटर दूर गुन्मा प्रांत में स्थित कान-एत्सु एक्सप्रेसवे पर हुई। जापान पुलिस के अनुसार, बर्फबारी के कारण सड़क बेहद फिसलन भरी हो गई थी। छुट्टियों के चलते बड़ी संख्या में लोग एक साथ यात्रा पर निकल पड़े थे, जिससे एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
इसी दौरान अचानक कई गाड़ियां फिसल गईं और एक-दूसरे से टकराने लगीं। देखते ही देखते यह हादसा इतना बड़ा हो गया कि इसमें कारों के साथ-साथ कई ट्रक भी शामिल हो गए। पीछे से आ रही तेज रफ्तार गाड़ियां भी समय पर ब्रेक नहीं लगा सकीं और टकराव की यह श्रृंखला लंबी होती चली गई। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में 50 से अधिक वाहन एक-दूसरे से टकरा गए।
pic.twitter.com/AutkWlM63z — りく (@Lc2BESpn5JG0MTk) December 26, 2025
टक्कर के बाद कुछ वाहनों में आग लग गई जिसने स्थिति को और भयावह बना दिया। आग की लपटों में दर्जनों गाड़ियां आ गईं। दमकल विभाग और राहत दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और घायलों को बाहर निकाला। इस दुर्घटना में 77 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई जबकि करीब 26 लोग घायल हुए हैं। इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के कारण कान-एत्सु एक्सप्रेसवे का एक बड़ा हिस्सा बंद करना पड़ा। पुलिस और प्रशासन की टीमों ने कई घंटों तक राहत और बचाव कार्य चलाया। घटना के करीब सात घंटे बाद पुलिस ने बताया कि आग की वजह से किसी अतिरिक्त व्यक्ति की जान नहीं गई है।
यह भी पढ़ें:- यूरोप पर रूस की नई परमाणु चाल! बेलारूस में तैनात होंगी हाइपरसोनिक मिसाइलें, NATO की बढ़ी बेचैनी
गौरतलब है कि जापान मौसम विभाग ने पहले ही भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया था। इसके बावजूद नए साल और छुट्टियों का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकले जिससे हादसे का खतरा और बढ़ गया।
फिलहाल एक्सप्रेसवे के कुछ हिस्सों को अब भी बंद रखा गया है। क्षतिग्रस्त वाहनों और मलबे को हटाने का काम जारी है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने में जुटी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।






