
अमेरिका में भीषण सर्दी और बर्फीले तूफान ने रोकी फ्लाइट्स, सांकेतिक फोटो (सो. एआई डिजाइन)
America Snowfall News In Hindi: अमेरिका में भीषण सर्दियों के तूफान के चलते देशभर का हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। छुट्टियों के कारण चल रहे पीक ट्रैवल सीजन में लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि एयरलाइंस ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द की हैं और कई फ्लाइट्स को देरी से संचालित किया जा रहा है। फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट FlightAware के अनुसार, शुक्रवार शाम 4:04 बजे (ईटी) तक पूरे अमेरिका में 1,802 उड़ानें रद्द की गईं जबकि 22,349 से अधिक फ्लाइट्स की उड़ानों में देरी दर्ज की गई।
खतरनाक मौसम ग्रेट लेक्स से लेकर नॉर्थईस्ट क्षेत्र तक फैल गया है, जिससे न्यूयॉर्क, डेट्रॉइट और आसपास के प्रमुख एयरपोर्ट्स पर संचालन प्रभावित हुआ है। नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने ‘विंटर स्टॉर्म डेविन’ को लेकर चेतावनी जारी की है। इसके तहत शनिवार सुबह तक ग्रेट लेक्स, उत्तरी मिड-अटलांटिक और दक्षिणी न्यू इंग्लैंड में यात्रा बेहद जोखिम भरी हो सकती है।
NWS के स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर के अनुसार, अपस्टेट न्यूयॉर्क से लेकर न्यूयॉर्क सिटी और लॉन्ग आइलैंड सहित ट्राई-स्टेट एरिया में शुक्रवार देर रात तक 4 से 8 इंच तक बर्फबारी होने का अनुमान है। वहीं कुछ इलाकों में बर्फ की मोटी परत जमने से सड़कों और हवाई पट्टियों पर फिसलन बढ़ गई है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन एफ. कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ला गार्डिया एयरपोर्ट और डेट्रॉइट मेट्रोपॉलिटन वेन काउंटी एयरपोर्ट जैसे प्रमुख हवाई अड्डों ने सोशल मीडिया के जरिए यात्रियों को संभावित देरी और कैंसलेशन को लेकर सतर्क किया है।
एयरलाइंस में जेटब्लू एयरवेज सबसे ज्यादा प्रभावित रही जिसने 225 उड़ानें रद्द कीं। इसके बाद डेल्टा एयरलाइंस ने 186, रिपब्लिक एयरवेज ने 155, अमेरिकन एयरलाइंस ने 96 और यूनाइटेड एयरलाइंस ने 82 फ्लाइट्स कैंसिल की हैं। नॉर्थईस्ट के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। दक्षिणी कनेक्टिकट, उत्तर-पूर्वी न्यू जर्सी, पेन्सिलवेनिया के कुछ इलाके और दक्षिण-पूर्वी न्यूयॉर्क में 9 इंच तक बर्फ जमने की आशंका है। यह अलर्ट शुक्रवार शाम 4 बजे से शनिवार दोपहर 1 बजे (ईएसटी) तक लागू रहेगा।
यह भी पढ़ें:- जापान में एक फैक्ट्री के भीतर चाकूबाजी, 15 से ज्यादा लोग घायल; दो आरोपी गिरफ्तार
सिर्फ पूर्वी अमेरिका ही नहीं बल्कि पश्चिमी हिस्सों में भी हालात गंभीर बने हुए हैं। कैलिफोर्निया के मोनो काउंटी में 8,000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में 1 से 3 फीट तक बर्फबारी का अनुमान है, जबकि निचले इलाकों और US-395 के आसपास 4 से 12 इंच तक बर्फ गिर सकती है।
ब्लूमबर्ग के हवाले से अमेरिकन ऑटोमोबाइल एसोसिएशन (AAA) ने पहले ही अनुमान जताया था कि 20 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच रिकॉर्ड संख्या में अमेरिकी अपने घर से कम से कम 50 मील दूर यात्रा करेंगे जो पिछले साल के मुकाबले करीब 2% ज्यादा है। ऐसे में यह खराब मौसम यात्रियों के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है।






